झांस/ आज 23 दिसंबर 2023 को स्टेशन रोड स्थित बेतवा क्लब सिंचाई विभाग के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर आज 122 वा जन्मदिवस के अवसर पर अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच पटेल धर्मपाल सिंह निरंजन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह जी का करते थे की देश की समृद्धि का रास्ता गांव के खेतों और खलियानों से होकर गुजरता है उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है जिस देश के लोग भ्रष्ट होंगे वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता इसलिए देश के लोगों का आज भी मानना है कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की की किसानों को खुशहाल किए बिना देश का विकास नहीं हो सकता उनकी नीति और सपना हमेशा किसानों का गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का था वह अपने जीवन भर किसान मजदूर गरीब और मजलूमों की सेवा में ही मसीह के रूप में देखा जा रहा है जो आज वर्तमान सरकार है उनकी योजनाओं को जो अधूरी है वह भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे हैं उन्होंने किसानों की खुशहाली के लिए खेती पर बोल दिया था किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिल सके इसके लिए भी वह बहुत गंदी रहते थे उनका कहना था कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का सपना था कि भारत का संपूर्ण विकास तभी होगा जब किसान मजदूर गरीब सभी कुशल होंगे चौधरी चरण सिंह की गिनती हमेशा एक इमानदार राजनेता के तौर पर की जाती है उन्होंने जीवन पर्यंत किसानों की सेवा को ही अपना धर्म माना और अपने अंतिम समय तक देश के गांव में रहने वाले किसानों गरीबों पिछड़े वर्ग दलित प्रीता की सेवा में ही पूरी जिंदगी गुजारी चौधरी चरण सिंह जाति प्रथा के कट्टर खिलाफ थे चौधरी चरण सिंह एक कुशल लेखक भी थे उनका अंग्रेजी भाषा पर अच्छा अधिकार था उन्होंने कई पुस्तकों का लेखन भी किया आज भक्तों ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की अधूरी सपनों को भारत देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा कर रहे हैं।
सभी उपस्थित लोगों ने हमारे झांसी स्टेशन रोड सिंचाई विभाग बेतवा भवन के प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला और अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर सर्व श्री इंजीनियर जगदीश लाल स्क्रैप कलाकार, सचिन रैकवार, जगदीश राजपूत, एन डी गौतम एडवोकेट, लालाराम ठेकेदार नगरा नैनागढ़, पीसी एडवोकेट संजीव चौधरी, चंद्रशेखर, पत्रकार महीपत सिंह, राजेंद्र कुमार एडवोकेट, बी आर निषाद पत्रकार बट्टागुरु, श्रीमती राजकुमारी पूर्व महिला अध्यक्ष पठला करौंदी माता, धीरेंद्र कुमार माहोर, राजकुमार ध्वनि, राममिलन सिंह यादव, मौजूद रहे।