खीरों(रायबरेली)। ग्राम पंचायात टिकवा मऊ मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ। जहां पर मुख्य अथित प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला को चाँदी का मुकुट पहनाकर घोड़ो की अगवानी के साथ उनका सवागत किया गया।
प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओ की बिन्दु वार समीक्षा की उन्होने सभी विभागो द्वारा विकास योजनाओ के बारे मे ग्रामीणो से जानकारी ली की उन्हे योजनाओ का लाभ मिल रहा है की नहीं बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्क्रतिक कार्य क्रमो को लेकर उन्हे पुरुस्कृत किया तथा सरहनीय कार्य करने वाली महिलाओ को भी पुरुस्कृत किया।
प्राभारी मंत्री ने 300 गरीब लोगो को कंबल वितरित किए उन्होने कहा कि जन्म से लेकर विवाह तक सारी सुविधा सरकार लोगो को दे रही है सारा सिस्टम ऑनलाइन है किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है सभी लोग सरकारी योजनाओ का लाभ ले।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि गुड्डू दीक्षित को मै 2007 से जानती हूँ आज उनकी पत्नी सुमन लता दीक्षित टिकवा मऊ गाँव सभा की प्रधान है। आयोजित कार्य क्रम के लिए मै बधाई देती हूँ।
उक्त अवसर पर सीडीओ, उपजिलाधिकारी सहित समस्त विभागो के अधिकारी व कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।