मानवाधिकार मीडिया वाराणसी मण्डल सच आप तक
उपजिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी चहनिया दिव्या ओझा की पहल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम) अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने चहनिया के विभिन्न ग्राम पंचायतों से अपने अपने संकुल स्तरीय समिति कार्यालय पर दान हेतु अन्न इकट्ठा किया। जिसे आज गोवंश आश्रय स्थल को सौंपा गया। बताते चले कि एक मुट्ठी अन्नदान गौशाला के नाम का आह्वान बेसहारा, बेजुबान गौवंशो के सहयोग में एक छोटा सा प्रयास है जो कि विकास खण्ड चहनियां में मूर्त रूप लेता नजर आ रहा है। विकास खण्ड चहनिया के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के चारो संकुल स्तरीय संघ क्रमश: शहीद चन्दन ( 5 क्विंटल) , सागर( 2.5 क्विंटल), लक्ष्मी बाई ( 2.5 क्विंटल), बाबा कीनाराम ( 2 क्विंटल) की महिलाओ ने एकजुटता दिखाते हुए लगभग 12 क्विंटल अनाज जिसमे गेहू, चावल, बाजरा, आटा, चोकर, इत्यादि को गोवंश आश्रय ग्राम पंचायत पपौरा तथा ग्राम पंचायत सर्वनन्दपुर को उपजिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी (ISB) की उपस्थिति में गौशाला को सौंपा गया। इस मौके पर समस्त संकुल स्तरीय संघ ( C.L.F ) की पदाधिकारियों के साथ ही साथ SHG की दिदीयां भी उपस्थित रही। इस मौके पर उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती दिव्या ओझा ने समूह की महिलाओं को बधाई देने के साथ ही उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सृष्टि नहीं नारी बिना, यही जगत आधार। नारी के हर रूप की, महिमा बड़ी अपार । आज आप लोगों के इस ऐतिहासिक मुहिम ने लोगों को मार्गदर्शित करने का कार्य किया है। बेजुबान गौवंशो की मदद कराना जगत का सबसे पुनीत कार्य है। आप सभी दीदियों ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देकर समाज के लिए एक नजीर पेश किया है। सहायक विकास अधिकारी (ISB ) रवि प्रकाश सिंह ने महिलाओ / पदाधिकारियों के साथ साथ NRLM कार्मिक YP सरवन कुमार, DEO सचिन कुमार शर्मा एवं अभिषेक मिश्रा के साथ साथ चारो कलस्टर की मास्टर बुक कीपर को धन्यवाद देते हुए कहा कि गौशाला में अन्नदान हेतु प्रेरित करने का पुनीत कार्य आप लोगों द्वारा किया गया है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। अपने संबोधन में रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से समूह की दिदीयो ने इस अन्नदान कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और बहुत ही कम समय में 12 क्विंटल अन्नदान जुटाकर गौशाला को दान किया उससे अन्य लोगों को भी सिख लेनी चाहिए और एक मुट्ठी अन्नदान गौशाला के नाम जैसे पुनीत कार्य में अपना योगदान देना चाहिए।