श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा ग्रह अक्षत संपर्क अभियान समिति के निर्देशानुसार स्वयंसेवक के रूप में रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा अक्षत वितरण किया– अभिषेक गुप्ता 

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा ग्रह अक्षत संपर्क अभियान समिति के निर्देशानुसार स्वयंसेवक के रूप में रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा अक्षत वितरण किया– अभिषेक गुप्ता 

  अक्षत वितरण करने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जीवन में प्रभु राम के भक्ति में युवावस्था से जुड़ा संघ के स्वयंसेवक और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में जुड़ा मुझे शिला पूजन करने का भी सौभाग्य नगर मोहल्ले चकदोदी कसाई मोहल्ले विद्यार्थी नगर  आशा खबर लेने से गली मोहल्ले में सर पर शीला रखकर कालीबाड़ी में पूजन कर  घर पर शीला को रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज भी वह ताखा प्रभु राम के लिए छोड़ा हुआ है और आज भी आदर और सम्मान उसे अलमारी का है जहां पर शिला पूजन कर रखा गया था आज तक मोहल्ले के कुछ लोगों ने युवा साथियों ने संकल्प लिया था कि हम पदक नहीं बजाएंगे जो आज तक नहीं बजाया गया कई दिवालिया बीत गई आज तक वह संकल्प बना हुआ है युवा भी कर सेवा करने के लिए जब जा रहे थे नैनी पुल के पास गिरफ्तार कर लिए गए थे आज भी वह दिन याद है जब कार  सेवक के रूप में  कारसेवा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ था मेरे घर के पास से ही एमपी वह अन्य प्रदेशों के कर सेवक पैदल जब जाते थे तो उनका सेवा के रूप में घरों से एकत्रित भोजन वितरण करने का भी सौभाग्य हमें मिला युवा होने के नाते घर-घर पानी  रोटी पूरी या पराठा सभी माता बहनों से आग्रह घरों में किया करता था प्रेम से हमें एक दो तीन चार लोगों की भोजन अच्छा मीठा पानी सहित प्राप्त हो जाती थी जिसका एकत्रीकरण कर वितरण किया जाता था उसे समय गिनती के लोग हम लोग थे संजय सक्सेना राकेश श्रीवास्तव धर्मेंद्र कुमार पीयूष मिश्रा अमरीश कांत विकास शर्मा पिंटू पांडे आदि प्रमुख लोग थे हम सब कार्यकर्ता प्रभु राम की तरह संयम व मर्यादा का पालन भक्तों की भक्ति को देखकर गदगद हो जाया करते थे जय श्री राम जय श्री राम के नारे हम युवा लगते थे आज मन बहुत द्रवित हो जाता है जब विपक्ष द्वारा दो मुंहे की राजनीति की जाती है विपक्ष अपनी पहचान को छुपा रहा है विपक्ष की दुर्गति का यही कारण है घर में जैसा कपड़ा पहनते हैं बाहर वैसा ही पहनते हैं हम सब लोग लेकिन विपक्ष अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग वेशभूषाधारण कर लोगों को बेवकूफ बनाना मेरा सौभाग्य है प्रभु काम एक सेवक के रूप में यह जीवन आज धन्य हुआ भारत गौरव  पुनर प्रतिस्थापित हो रहा है धर्म और पथ उपासना विधि में अंतर करना चाहिए सनातन संस्कृति आदि अनंत काल से प्रतिस्थापित है हम सब प्रभु राम के वंशज हैं राम हमारे राम आपका के  राम हम सबके आज चकबंदी विद्यार्थी नगर में अक्षत वितरण किया गया

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement