Breaking News
नासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचार

चहनियां क्षेत्र के पलिया स्थित श्री नेहरू आदर्श औद्योगिक उ.मा.विद्यालय चंदौली के संस्थापक प्रबंधक स्व.कामता पाण्डेय जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

Follow

Published on: 18-01-2024

जिला संवाददाता मोहम्मद रफीक।
चहनियां क्षेत्र के पलिया स्थित श्री नेहरू आदर्श औद्योगिक उ.मा.विद्यालय चंदौली के संस्थापक प्रबंधक स्व.कामता पाण्डेय जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले व सभी के दिलों पर राज करने वाले, फक्कड़ स्वभाव,समाज सेवी, शिक्षा के अमर अलख जगाने वाले स्व.पंडित कामता पाण्डेय जी का जन्म 25/04/1913 को चंदौली जिले के चहनियां विकास खंड के अंतर्गत ग्राम चकई पोस्ट बल्लीपुर में हुआ। शुरू से ही पाण्डेय जी सरल व फक्कड़ स्वभाव के व्यक्ति थे। शिक्षा व संस्कार आपको विरासत में मिला था। आपका प्रयास शिक्षा को एक अलग दिशा व दशा देना ही मुख्य सिद्धांत था इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए आपने पलिया स्थित एक इंटरमीडिएट कालेज खोला जिससे क्षेत्र वासियों को शिक्षा के लिए जगह जगह भटकना न पड़े। आपके पढ़ाए प्रेरणा से प्रेरित होकर सैकड़ों लोग शिक्षक पदों पर आसीन हुए।आप अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ते चले गए,युग बढ़ता गया कारवां जुड़ता रहा । आपने आजाद भारत के लिए बहुत प्रयास किया निबंध लिखें, शिक्षा के माध्यम से लोगों के मन में आजादी क्या होती है इससे रूबरू कराया।
शिक्षा की अलख जगाते लोगों शिक्षित करते 17/01/2010 को आपका स्वर्गवास हो गया।
इस मौके पर उपस्थित जयश्याम त्रिपाठी (विधानसभा सकलडीहा प्रत्याशी बसपा)जी ने कहा कि ऐसे महान पुरुष कभी मरतें नहीं अपितु हम सभी लोगों के दिलों में बसें रहते हैं।आज का दिन सभी लोगों के लिए संकल्प का दिन है जो शिक्षा की लौ पाण्डेय जी ने जलाई हैं ,उसे हम सभी को हमेशा-हमेशा के लिए जीवंत रखना होगा।हम सभी लोगों को समाज और शिक्षा हित में कार्य करने की शपथ लेनी होगी।वे अपने कार्यों व प्रयासों से समाज में अपनी छाप छोड़ गए हम सभी लोगों को ऐसे महापुरुष के रास्ते पर चलकर देश को मजबूत करने का प्रण लेना चाहिए।
इस मौके पर आलोक पाण्डेय (प्रबंधक नेहरू आदर्श औद्योगिक उ.मा. विद्यालय पलिया चंदौली), आलोक चंद्र मिश्र (प्रधानाचार्य,,)दीना नाथ पांडेय, धर्म राज पाण्डेय,रामराज पाण्डेय, हंसराज, सुधीन्द्र पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, अमित पांडेय,सोनू पाण्डेय,आशु पाण्डेय, रामसेवक सोनकर,आशिष गौरव, विरेन्द्र सिंह, सोनू तिवारी (राहुल इंटरनेशनल कालेज)राहुल मिश्रा, रमेश मिश्रा, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।