शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना गौर पुलिस स्वाट टीम व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अपने ससुर की हत्या करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया!
आज दिनांक 18.01.2024 को थाना गौर पुलिस स्वाट टीम व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना गौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 06/2024 धारा 302/201 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्ता सावित्री देवी पत्नी जगराम यादव निवासी छितहा गयादीन पुरवा थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 40 वर्ष गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्ता का विवरण-
1.सावित्री देवी पत्नी जगराम यादव निवासी छितहा गयादीन पुरवा थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 40 वर्ष।
पूछताछ का विवरण – पूछताछ मे अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मैं अपने ससुर के सेवा दवा ईलाज से तंग आ गयी थी, साफ सफाई आदि मुझे ही करना पड़ता था और दवा ईलाज में काफी पैसा लगता था। मेरे पति जगराम जब मेरे ससुर को दिनांक 15.01.2024 को शाम करीब 19.00 बजे खिला पीला कर मड़ई से गाँव के घर खाना खाने चले गये तब मैनें अपने ससुर रामकुमार के गले पर लकड़ी दबाकर उनकी जान ले ली, तथा जिस लकड़ी से अपने ससुर का गला दबायी थी उसे आग मे जला दी तथा अपने बचने के लिये एक अज्ञात व्यक्ति जिसका कुछ मुझे दिखा नहीं और मुझे उठाकर फेंक दिया, की बात बताकर शोर मचाने लगी। जबकि मैंने ही अपने ससुर की गला दबाकर हत्या की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 15.01.2024 को समय करीब 07.00 बजे शाम को रामकुमार यादव पुत्र माताराम यादव निवासी ग्राम छितहा गयादीन पुरवा थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 75 वर्ष का अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला रेतकर हत्या कर करने के संबंध में वादी के तहरीर के आधार पर दिनांक 16.01.2024 को थाना गौर पर मु0अ0सं0 06/2024 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक गौर श्री उपेंद्र कुमार मिश्रा जनपद बस्ती।
- प्रभारी चौकी बभनान धर्मेन्द्र तिवारी थाना गौर जनपद बस्ती
- प्रभारी स्वाट श्री उमाशंकर त्रिपाठी मय पुलिस टीम जनपद बस्ती
- प्रभारी एसओजी श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम जनपद बस्ती
- उ0नि0 विनय प्रताप सिंह थाना गौर जनपद बस्ती
- हे0का0 धीरेन्द्र दूबे, कां0 मुंगेरी लाल, कां0 प्रिंस कुमार, म0कां0 मीरा यादव थाना गौर जनपद बस्ती।