सांसद खेल स्पर्धा 2024 का आयोजन लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी के निर्देशानुसार संसद का खेल स्पर्धा का आयोजन जिले में किया गया जिसमें 17 से 19 जनवरी 2024 तक विकासखंड स्तरीय आयोजन किए गए एवं 20 जनवरी 2024 को जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 2024 का आयोजन किया गया जिसमें खो-खो कबड्डी एथलेटिक्स में 100 मी दौड़ गोला फेक भाला फेंक एवं चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा जी रहे कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री जीतू सेन ने बताया कि आज के आयोजन में चारों विकासखंडो टीकमगढ़ पलेरा जतारा बल्देवगढ़ से खिलाड़ी सम्मिलित हुए जिसमें कबड्डी बालक में जतारा विजेता एवं टीकमगढ़ और उपविजेता रही बालिका वर्ग में टीकमगढ़ विजेता एवं बल्देवगढ़ के खिलाड़ी उप विजेता रहे इसी प्रकार खो-खो खेल में बालक वर्ग में टीकमगढ़ विजेता एवं जतारा उपविजेता रही वहीं बालिका वर्ग में भी टीकमगढ़ ने विजेता के रूप में स्थान प्राप्त किया तथा बल्देवगढ़ को उपविजेता रही एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रदीप अहिरवार टीकमगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया धीरज अहिरवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं गोला फेक में दिव्यांश रजक टीकमगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सुरेंद्र अहिरवार बल्देवगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया भाला फेंक में सिद्धार्थ सिंह टीकमगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आयुष यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग 100 मीटर में वर्षा पाठक टीकमगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया मनीषा अहिरवार बल्देवगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया गोला फेक में आराध्या त्रिपाठी प्रथम एवं सरस्वती रैकवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया भाला फेक में शिविर लोधी टीकमगढ़ ने प्रथम स्थान एवं ने द्वितीय स्थान नेहा कुमारी बल्देवगढ़ में प्राप्त किया चम्मच दौड़ में बालक वर्ग में आयुष्मान यादव पलेरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सुमित वंशकार बल्देवगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में स्नेहा यादव टीकमगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया दीक्षा प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इन खेलों के मध्य में भाजपा जिला कार्यकारिणी की महिला सदस्यों ने भी चम्मच दौड़ में भाग लिया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया आयोजन में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को कल 21 जनवरी को माननीय मंत्री जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा कार्यक्रम के समापन में श्री ज्ञानेंद्र सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस इस अवसर पर श्री देवेंद्र शेष कमलेश घोष अनूप मंडल देवेश चंदेल पी प्रसन्न प्रिंस कुमार सेन प्रेम नारायण सड़क बृजेश यादव राजेश अहिरवार नवाब खान आसिफ खान इमरान मोहम्मद शरीफ खान साक्षी रावत अंजलि भटनागर अंकित राय मोनू पाल आदि ने प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों की भूमिका अदा की