जिला संवाददाता मोहम्मद रफीक,,,
श्री राम लला की जीवंत झांकी निकाली गई।
चहनियां विकास खंड अंतर्गत रामगढ़ में आज अयोध्या में 500सौ वर्षों बाद अपने वास्तविक महल में श्रीराम के आने के उपलक्ष्य में राम,लक्ष्मण,भरत शत्रुघ्न और सीता जी की जीवंत झांकी निकाली गई।
एक दिन पहले श्रीं राम लीला समिति रामगढ़ में ब्यास शोभनाथ पाण्डेय जी अध्यक्षता में तथा प्रभुनाथ पाण्डेय जी की देखरेख में सभी सदस्यों की आपसी सहमति से जीवंत झांकी निकाली गई।
आज़ सुबह से ही हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना, मंत्रोचारण किया गया, पूरे रामगढ़ गांव को साफ कर सजा दिया गया है पूरे गांव में एक अलग ही उत्सव का माहौल है।लोग बड़े हर्षोल्लास पूर्वक अपने घरों से निकल कर मंदिर परिसर में जाकर पूजा अर्चना करने में लगे हुए हैं।पूरे गाजे बाजे के साथ श्री राम लला की जीवंत झांकी निकाली गई जिसमें बच्चें, युवा वर्ग, सम्मानित नागरिक गण श्री राम लला की जयकारा लगाते पूरे गांव में घूम रहे हैं, इस प्रकार का माहौल देख कर ऐसा लगता है कि मानो दीपावली का उत्सव हो।
,,रामलला दर्शन को तरस गई अंखियां,।
वर्षों बीत गए यह दिन देखन को।।
श्री राम लला की जीवंत झांकी हनुमान मंदिर परिसर से निकल कर पूरे गांव में हर्षोल्लास पूर्वक निकाली गई जगह जगह मिठाई बांटी गई फूल मालाओं से स्वागत किया गया ऐसा अद्भुत नजारा देख लोग अपने जीवन को धन्य मानने लगे,श्री राम के दर्शन मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो गया श्रीराम लला अपने वास्तविक महल में आ गए और हम लोगों को इससे बढ़कर क्या चाहिए। आज़ हमारा जीवन धन्य हुआ सभी रामगढ़ वासियों का जीवन धन्य हो गया।यह झांकी पूरे गांव में घूम कर बाबा कीनाराम मंदिर परिसर में पहुंची जहां पर बाबा कीनाराम मंदिर के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह और सह व्यवस्थापक
पंकज पांडेय जी ने आरती उतारी तथा भोग लगवाया, तत्पश्चात पुनः झांकी हनुमान मंदिर को प्रस्थान कर गई।
इस रामलला झांकी में धनंजय सिंह, सुशांत सिंह, पप्पू माली, त्रिभुवन सिंह, सुधीन्द्र पाण्डेय, मुलायम यादव, मुकेश साहनी, रमेश पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, सारनाथ पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह,अनुज सिंह, नागेन्द्र सिंह,विनय सिंह, धनंजय सिंह,अकरम अली,जय सिंह,पवन सिंह, विनोद मौर्य,सुभाष मास्टर, ,बंटी माली,दुक्खि सिंह, रितेश पाण्डेय,चिंटू पाण्डेय, अन्नू सिंह,अवधेश पाण्डेय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, शिवदत्त पाण्डेय, अरविंद सिंह, अन्नू सिंह,खदेरन पाण्डेय,संतोष मिश्रा, बच्चे, युवा वर्ग और सम्मानित जनता उपस्थित रहीं।
Homeश्री राम लला की जीवंत झांकी निकाली गई