टंडवा (झारखंड)। अयोध्या राम मंदिर मे भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसिद्ध चुंदरु धाम परिषर मे भव्य द्विपोत्सव का आयोजन किया गया। जहां 1501 द्विपो से जय श्री राम लिखा गया।
सभी दिये जलते ही जय श्री राम का द्विप जलते ही पुरा परिषर राममय हो गया। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के पुर्व पूजा पाठ का आयोजन किया गया। जबकि दिन भर राममय की धुन से पुरा चुंदरु धाम भक्तीमय रहा जो देर शाम तक चलता रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे चुंदरु धाम विकास समिति के अध्यक्ष मिथलेश कुमार गुप्ता विशुनदेव सोनी अनील दास प्रेम भगत आदि का अहम सहयोग रहा।