Breaking News
नासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचार

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में कुल 40 बेड की न्यूरो सर्जरी के एक्सटेंशन विंग का शुभारंभ किया

Follow

Published on: 24-01-2024

रांची (झारखंड)। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के सभी डॉक्टर मानवता के जज्बे के साथ चिकित्सा कार्य करते हैं। रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में आने वाले गंभीर मरीजों को फर्श पर इलाज से मुक्ति मिलेगी।

प्रबंधन के द्वारा ओल्ड इमरजेंसी में 40 बेड का एक्सटेंशन वार्ड की शुरुआत कर दी गयी है। वार्ड के उद्घाटन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांके विधायक समरी लाल, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ आरके गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिम्स ट्रामा सेंटर सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों एवं सभी चिकित्सा कर्मियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत किये गये आपरेशन एवं चिकित्सा कार्य में सहयोग करने वालों को 31 जनवरी तक आठ करोड़ रुपये इनटेंसिव का वितरण किया जायेगा।
न्यूरो विभाग में बेड को बढ़ाने की और ज्यादा जरूरत बन्ना गुप्ता।

एक्सटेंशन वार्ड में माइनर ओटी, ड्रेसिंग रूम, एचडीयू समेत अन्य उपकरण लगाए गए हैं। यहां चिकित्सक और नर्स की तैनाती रहेगी। न्यूरो से संबंधित गंभीर मरीजों का उपचार जल्दी शुरू किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य व राज्य से बाहर न्यूरो से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा है।

हेड इंज्यूरी से लेकर स्पाइनल इंज्यूरी तक के मामले आते हैं। हमारे पास 120 बेड पहले से थे। 40 नए बेड लगाए गए हैं। इसे और बढ़ाने की जरूरत है। रिम्स की व्यवस्था में और सुधार करने की जरूरत है, जिसे किया जाएगा। साथ ही रिम्स के कई अनुभवी चिकित्सक सेवा निवृत हो रहे हैं, कैसे वो इसके पश्चात भी रिम्स में सेवा देते रहें इसपर भी विचार किया जा रहा है।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के नव नियुक्त प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रिम्स के हर विभाग की विस्तारीकरण की जरुरत है। रिम्स में मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती है। जितनी भी सुविधा दी जाती है उतनी कम है।

प्रधान सचिव ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों की समस्याओं पर ध्यान दिया जायेगा। राज्य की सरकारी अस्पतालों को कैसे बेहतर करें इस पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा। गुजरात, केरल में सरकारी अस्पताल बेहतर कार्य कर रहे हैं। आय़ुष्मान भारत योजना का पूरा सहयोग मिल रहा है।

इसमें डॉक्टरों एवं नर्सो को भी प्रोत्साहन राशि के रुप में वितरित किया जाता है। जल्द ही राज्य में इंसेन्टिव देने का प्रक्रिया शुरु की जायेगी।
कांके विधायक समरी लाल ने भी रिम्स निदेशक सहित डॉ सीबी सहाय के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अबतक किये गये कार्यों की सराहना की।

रिम्स के निदेशक डॉ आरके गुप्ता ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान देखा कि ओल्ड इमरजेंसी बंद पड़ा हुआ है। जिसे न्यूरो सर्जरी विभाग का एक्सटेंशन बनाने का निर्णय लिया गया और इसे पूरा कर दिया गया है। अब मरीजों को फर्श पर इलाज से मुक्ति मिलेगी। यह मेरे लिए सुखद अनुभूति है। रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने अपने कार्यकाल में किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।