Breaking News
अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!

डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Published on: 26-01-2024

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में 26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे की अगुवाई में मुख्य अतिथि राजीव कुमार (जी एम खड़िया परियोजना) ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। तदुपरांत राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद वातावरण देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथि महोदय ने एस ओ (ई एंड एम) ए पी सिंह, यस ओ पी (पर्सनल) ए के टोप्पो, यस ओ (उत्खनन) गोविंद बंसल, यस ओ (सिविल) जे एस पी सिंह, ए एफ एम प्रकाश चौहान एवं समस्त यूनियन नेता सीएमएस, एच एम एस, सी टू, आर सी एस यस एवं बीएमएस के नेताओं के साथ सामूहिक दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्रीमती संध्या पांडे ने मुख्य अतिथि सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संदेश में बताया कि हम सभी उन वीर पुरूषों एवं महापुरुषों के आभारी हैं जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई एवं उसे गणतंत्र का स्वरूप दिया साथ ही साथ उन्होंने भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें गर्व है कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।


तदुपरान्त संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी ने विद्यालयी बच्चों की टीम के साथ (इस प्रांगण में आप पधारे, बोले मन का तार। हम पर सदा बरसता, हर पल यूं ही आपका प्यार) स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी का अभिनंदन किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कक्षा द्वितीय के छात्रों ने जहां नीतू सिंह शेखावत के दिशा निर्देशन में (मेड इन इंडिया) गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया वही कक्षा पांचवी के छात्रों ने अश्मि शुक्ला के दिशा निर्देशन पर फौजी पुत्र कहाने हैं गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति का जज्बा दिखाया।


हिंदी भाषण के दौरान कक्षा 11वीं के छात्र शिवम् पांडे ने जहां देश की उपलब्धियों की चर्चा कर सबका ध्यान आकर्षित किया वहीं कक्षा 9 की छात्रा श्रीजा सिंह ने अपने अंग्रेजी भाषण के माध्यम से देश की सपूतों की वीर गाथा पर ध्यान दिलाते हुए भाषण की प्रस्तुति देकर अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है का संदेश देते हुए पी टी शिक्षिका अल्पना शर्मा एवं ऋषिराज के दिशा निर्देशन में कक्षा चौथी एवं छठवीं के छात्रों ने पी टी प्रस्तुत की।


तेरी मिट्टी में मिल जावा देश भक्ति के गीत पर प्रियंका के दिशा निर्देशन में कक्षा छठवीं और आठवीं के बच्चों ने जहां भारतीय वीर सैनिकों की वीर गाथा प्रस्तुत की, वही डॉक्टर ए एम सिंह के दिशा निर्देशन में कक्षा छठवीं सातवीं और आठवीं के बच्चों ने “साइमन वापस जाओ” एवं जलियांवाला बाग हत्याकांड पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम एवं पठन-पाठन गतिविधियों की भूरि-भूरि सराहना करते हुए बताया कि परिवर्तन के इस दौर में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ें इसके संदर्भ में उन्होंने वैज्ञानिकों सहित कुछ प्रेरणास्पद व्यक्तियों का उदाहरण भी प्रस्तुत किया साथ ही साथ उन्होंने प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय की सराहना करते हुए बताया कि

आपके दिशा निर्देशन में विद्यालय निरंतर सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है इसके लिए उन्होंने बताया कि यह परियोजना विद्यालय के विकास कार्यों में सदैव साथ है कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज श्रीमती मंजू शुक्ला की दिशा निर्देशन में हेड बॉय सास्वत प्रकाश शुक्ला एवं हेड गर्ल खुशी पांडे द्वारा कुशलता पूर्वक संपन्न किया गया संपूर्ण कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।