Breaking News
नासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचार

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, स्कूली बच्चों ने दी गीत-संगीत की रंगारंग प्रस्तुति

Follow

Published on: 26-01-2024

स्कूली बच्चों ने ओजपूर्ण व भावपूर्ण प्रस्तुति से वीर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन, पूरे कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा सभागार

जमशेदपुर (झारखंड)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एएसपी श्री सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री राजीव रंजन व अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

वंदे मातरम, योद्धा बन गयी मैं, इतिहास का मैं आईना हूं, दिल दिया है जान भी देंगे, जागा हिंदुस्तान, मोर सुंदर झारखण्ड, चक दे इंडिया, माटी तेरी चुनरिया लहराई जैसी देश भक्ति गीतों पर बच्चों की प्रस्तुति ने बांधा समां

कार्यक्रम में वीर शहीद, युवा, किसान, जवान, नए भारत को समर्पित गीत संगीत ने तालियों की गड़गड़ाहट बंटोरा। वहीं जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों के प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति पर पूरा सभागार देश भक्ति नारों से गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम में साउथ पॉइंट स्कूल पटमदा, बीपीएम +2 उच्च विद्यालय बर्मामाइंस, आदिवासी +2 उच्च विद्यालय सीताराम डेरा, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी, शिक्षा निकेतन टेल्को, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, न्यू बारीडीह, लोयोला स्कूल बिष्टुपुर, टाटा वर्कर्स यूनियन सिदगोड़ा, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा, सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस साक्ची, केजीबीवी जमशेदपुर, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा, टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय कदमा, संत मेरी इंग्लिश उच्च विद्यालय, टैगोर एकेडमी साक्ची, AIWC एकेडमी ऑफ एक्सेलेन्स, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी, केजीबीवी पोटका, टैगोर एकेडमी साक्ची, डीएसएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस काशीडीह, शिक्षा निकेतन टेल्को, जुस्को स्कूल कदमा के बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत बेहतर प्रदर्शन के लिये बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गायन में केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी को तृतीय स्थान, लोयोला स्कूल बिष्टुपुर को दूसरा एवम AIWC एकेडमी ऑफ एक्सेलेन्स को प्रथम पुरस्कार मिला।

सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेन्स, साक्ची की टीम को बेटियों पर आधारित नाटक की प्रस्तुति के लिए, दिघी, भुला बोड़ाम के बच्चों को छऊ नृत्य तथा टाटा वर्कर्स यूनियन कदमा की टीम को नृत्य की प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

नृत्य में बेहतर प्रदर्शन हेतु जुस्को स्कूल, कदमा को तृतीय, केजीबीवी पोटका को द्वितीय स्थान तथा केजीबीवी जमशेदपुर की बालिकाओं को उनके जोशपूर्ण प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।