मुख्यमंत्री के आदेश पर जागा प्रशासन
रहवासी इलाके में चल रहे पटाखा गोदाम पर प्रशासन का छापा, हरदा घटना के बाद जागा प्रशासन
टीकमगढ़ शहर के मंगल भवन के समीप स्थित एक पटाखा गोदाम पर जिला प्रशासन के हमले ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है जहां प्रशासन को बड़ी मात्रा में पटाखे मिले इतना ही नहीं इस पटाखा गोदाम से प्रशासन ने देशी पटाखे भी जब्त किए हैं। एसडीएम संजय दुबे के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
दरअसल आज मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखे के गोदाम में हुए ब्लास्ट के बाद टीकमगढ़ जिला प्रशासन हरकत में आया और टीकमगढ़ के एसडीएम संजय दुबे के नेतृत्व में एस डी ओपी राहुल कटरे टी आई मनीष कुमार सिंह अपनी पुलिस बल की टीम के साथ टीकमगढ़ शहर के रहवासी इलाके मंगल भवन के पास स्थित एक पटाखे की गोदाम में जांच के नाम पर छापा मारा जहां प्रशासन को यहां से बड़ी मात्रा में पटाखे मिले। मौके पर मौजूद एसडीएम संजय दुबे ने इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे को देखकर तत्काल जब्ती के आदेश दे दिए। एसडीएम के आदेश के बाद पटाखे जब्त करने की कार्यवाही जारी है। बताया गया जिस पटाखे की दुकान पर छापा पड़ा है । फिलहाल खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।