बृजमनगंज थाना क्षेत्र में तीन सप्ताह के अंदर चार स्थानों पर कुल दश स्थानों पर चोरी की घटना होने से क्षेत्र के व्यापारियों आक्रोश व्याप्त है। थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी के कार्यकाल में ठंड में चोरी घटनाओं की बाढ़ आ गई है। एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे रहे है जबकि पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है।
17 जनवरी को मामी चौराहे पर पांच दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी चोरी, पिछले शुक्रवार रात लेहड़ा स्टेशन पर स्थित दो सराफा व एक किराने के दुकान में चोरी हो गई। बुधवार को बृजमनगंज कस्बा के रेलवे स्टेशन व गुरुवार रात धानी बाजार में गाड़ी की डिग्गी तोड़ कर जेवर चोरी की घटना घट चुकी है। माह भर अंदर चार मुख्य स्थानों पर कुल दस दुकानों में चोरी की घटना पुलिस के रात्रि गस्त पर सवाल खड़ा कर रही है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बृजमनगंज पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नाकाम साबित हो रही है। वही प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया जल्द से जल्द ही सारी घटनाओं का खुलासा किया जाएगा
अब देखना है की सारी घटनाओं का खुलासा कब तक होगा।
Homeचोरी की घटनाओं को रोकने में थानाध्यक्ष नाकाम, रात्रि गस्त हवाहवाई: