जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री बन्ना गुप्ता ने कदमा क्षेत्र में किये जा रहे विकाश कार्यों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में जुस्को को किये गए अनुशंसा में कदमा फर्म एरिया रोड नंबर -19 (ननका पान दुकान से शहीद निर्मल महतो प्रतिमा तक) सड़क का चौडीकरण के कार्य का निरीक्षण के क्रम में सड़क चौडीकरण कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जुस्को को अनुशंसा किये गए कार्यों की गति न केवल धीमी है बल्कि सड़क का जितना चौडीकारण किया जाना था उतना सड़क का चौडीकरण भी नहीं किया जा रहा है उन्होंने उक्त आलोक में जुस्को के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
कदमा भाटिया बस्ती में काली मन्दिर में सेड अधिष्ठापन एवं मन्दिर का सौंदर्यीकरण के कार्यों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मन्दिर कमेटी से वार्ता की जिसपर मन्दिर कमेटी के सदस्यों ने विधायक श्री बन्ना गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त कार्य किये जाने से मन्दिर में ना केवल आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी बल्कि मन्दिर में किये जाने वाले पूजा पाठ एवं आयोजनों में भी सहूलियत होगी।
कदमा भाटिया बस्ती में सड़क निर्माण एवं चौङीकरण किये जा रहे अशोक पथ एवं गोस्वामी मन्दिर पथ का निर्माण कार्यों का निरक्षण किया के क्रम में माननीय विधायक श्री बन्ना गुप्ता ने असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारी को तलब किया एवं सड़क को और अधिक चौडीकरण किये जाने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य किये जाने का दिशा निर्देश दिया है।
इसी क्रम में माननीय विधायक श्री बन्ना गुप्ता ने स्थानीय लोगों से मुलाकात के क्रम में लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूँगा एवं जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दूँगा साथ ही मैं हमेशा सुगमता पूर्वक उपलब्ध रहकर आम- जनों के सुख- दुःख में परिवार के सदस्यों की तरह खड़ा रहूँगा।
निरीक्षण के दौरान मनोज झा, प्रभात ठाकुर, बबुआ झा, संजय तिवारी, दिनेश पोद्दार, निमाई अग्रवाल, अमित प्रसाद, रवि दुबे, जितेंद्र सिंह, राकेश जयसवाल, बिशु दा, राजेश गोराई, राजेश रजक, अगस्टिन विल्सन, राजू दास, सोंटी रजक, कैलाश रजक, राजेंद्र, बापी साहू आदि शामिल थे।