हेमंत सोरेन के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे, राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये जायेंगे : बन्ना गुप्ता

शपथ लेने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने बापू और भगवान बिरसा को किया नमन

रांची (झारखंड)। आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता राजभवन से सीधे मोहराबादी स्थित बापू वाटिका पहुंचे, उन्होंने बापू की प्रतिमा को साफ किया फिर उन्हें पुष्पाजली अर्पित कर नमन किया।

उसके बाद बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

उसके बाद डोरंडा आवास पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने बन्ना गुप्ता जिंदाबाद, वीर बन्ना जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया, फिर कार्यकर्ताओं ने मंत्री बन्ना गुप्ता का मुँह मीठा कराया।

कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता भावुक हो गए और अपने कार्यकर्ताओं को गले लगा लिया जिससे थोड़े देर के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं के आंखे खुशी से भर आई।