सामाजिक उत्थान के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अहम आधार : अभिलाषा गुप्ता नन्दी — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

सामाजिक उत्थान के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अहम आधार : अभिलाषा गुप्ता नन्दी — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

प्रयागराज 17 फरवरी। प्रयागराज की निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज महानगर के मीरापुर मण्डल के अंतर्गत करैलाबाग बालूमंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी का स्वागत किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक विकसित भारत, उद्यमिता को बढ़ावा देने, नए उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है। राष्ट्रव्यापी अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक अहम आधार सामाजिक उत्थान है। उन्होंने विश्व की स्वास्थ्य कवरेज की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत का हवाला देते कहा कि अब तक प्रदेश में 4.2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, और आधारभूत सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर व्यक्ति का जीवन सुखमय और समृद्ध हो।

इस अवसर पर आम जन को योजनाओं को लाभ से जोड़ने और उन्होंने लाभान्वित करने के लिए समाज कल्याण, जिला नगरीय विकास अभिकरण, स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि विभागों के स्टाल लगे। अतिथियों द्वारा स्टालो का निरीक्षण कर आमजन को योजनाओ के लाभ के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कल्पना, बब्ली, संगीता, गुडिया आदि लाभर्थियों ने अपने अनुभव को साझा किया और लाभ के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित संकल्प दिलाया गया तथा सभी को इससे संबंधित प्रचार सामग्री भी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने आनलाइन क्विज खेलकर पुरस्कार भी जीते।

Advertisement

     इस दौरान पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, ज्ञानेश्वर शुक्ला, रणविजय सिंह, दिलीप केसरवानी व सुमित वैश्य आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान विक्रमजीत भदौरिया, अनिल केसरवानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ अखिलेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी हर्ष केसरी, पार्षद किरन जायसवाल, अनूप मिश्रा, मनोज मिश्र, श्री हरीश मिश्र, रेखा कनौजिया, गया निषाद, राजेन्द्र कुशवाहा, योगेन्द्र कुशवाहा, ज्ञान कुशवाहा, नीलम निषाद, अलका सक्सेना, अरुण निषाद व अन्य प्रमुख लोग तथा बक्सी बांधी पर पार्षद अनुपमा पाण्डेय, भोला तिवारी, कमलेश तिवारी व सचिन जायसवाल, सुभाष चन्द्र वैश्य, तीर्थराज पाण्डेय, मनोज उपाध्याय, संदीप गोस्वामी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी, भारत सरकार राम मूरत ने बताया कि आज इसी तरह प्रथम सत्र में बक्सीबांध पुलिस चौकी के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि 18 फरवरी को अंदावा चौराहा झूंसी, मानस पार्क देहाती रसगुल्ला के पास, 19 फरवरी को हाशिमपुर रोड, खरकौनी माधव ज्ञान केन्द्र नैनी तथा 20 फरवरी को जगमग हाता राजरूपपुर, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर प्रथम व द्वितीय सत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन पहुंचेगी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement