पत्रकार गेंदबाजों पर भारी पड़े पुलिस टीम के बल्लेबाज-

पत्रकार गेंदबाजों पर भारी पड़े पुलिस टीम के बल्लेबाज-
पुलिस प्रशासन के आगे ढेर हुए पत्रकार, 133 पर सिमटे
टीकमगढ़। पुलिस प्रशासन से हुए एक और मैत्रीपूर्ण मैच में एक बार फिर पत्रकार एकादश ढेर हो गई। जिले में अधिकांश मैचों में अब तक पुलिस प्रशासन जीत दर्ज कराता आ रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि पत्रकार एकादश पन्द्रह ओवर ही क्रीज पर नहीं टिक पाये और पबलेयन में वापिस आ गये। बताया गया है कि पूरी टीम रनों का पीछा करते हुए केवल 133 रनों पर ही सिमट गई। विजेता टीम की ओर से तहसीलदार जतारा कुलदीप सिंह ने शानदार 43 रनों की पारी खेली। जतारा और पलेरा पुलिस प्रशासन की टीम के बीच सद्भावना मैच का आयोजन पलेरा के रामराजा स्टेडियम में रविवार को खेला गया। पलेरा टीम ने टॉस जीता कर पहले गेंदबाज़ी की। जतारा टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 148 रन बनाये। मनोज द्विवेदी और अरुण चौहान बेहतरीन शुरुआत करते हुए 2 ओवर में 42 रन बना डाले, तहसीलदार कुलदीप सिंह ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और जतारा पुलिस की तरफ़ से सर्वाधिक 43 बनाये। एसडीओपी अभिषेक गौतम और टीआई जतारा अरविंद सिंह दाँगी ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर टीम को 148 के मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया। पलेरा की तरफ़ से टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर जतारा पुलिस को शुरुआती झटके दिये। पलेरा टीम की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज़ी की जोड़ी चोकी प्रभारी खजरी गोयल और प्रआर ग्यासी की जोड़ी ने धीमी शुरुआत की जिस वजह से पूरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरे बल्लेबाज़ों पर रन बनाने का दबाव बना रहा । पूरी टीम 15 ओवर में केवल 133 बना पायी और जतारा पुलिस ने आसानी से मैच जीत लिया। मैच के दौरान तहसीलदार पलेरा अवंतिका तिवारी ने मौजूद रहकर दोनों टीम का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान रामराजा स्टेडियम पलेरा में काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे । स्टेडियम में आयोजित मैच में एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने कहा कि पुलिसकर्मियों का काम काफ़ ी तनाव भरा होता है। इस तनाव की वजह से उनका स्वास्थ्य और परिवार तो प्रभावित होता ही है आम जन के प्रति व्यवहार में असर पड़ता है।े इस प्रकार के आयोजन से कर्मचारी तनाव मुक्त होते हैं साथ ही एक साथ काम करने की भावना का विकास होता है। आमजन से व्यवहार बढ़ता है।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement