सूर्य प्रकाश पस्तोर ने अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का किया ऐलान
टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट में आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। एक दिन पहले ट्रस्ट के स्थायी सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष की सदस्यता बहाली पर विरोध जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। शुक्रवार को पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पस्तोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे ऊपर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगा रहे हैं, वे स्वयं ट्रस्ट में गड़बड़ी कर रहे हैं।
दरअसल, कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट के पिछले 6 सालों से चुनाव नहीं हुए हैं। लोगों की शिकायत पर एसडीम ने चुनाव कराए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते 16 फरवरी को ट्रस्ट की आम सभा की बैठक हुई। जिसमें आगामी एक महीने में ट्रस्ट के चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई।
चुनाव से ठीक पहले ट्रस्ट के पदाधिकारी एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुट गए हैं। गुरुवार को ट्रस्ट के पांच स्थाई सदस्यों ने एसडीएम दफ्तर पहुंचकर पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पस्तोर पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता बहाली को निरस्त करने की मांग की थी। इसके जवाब में आज शुक्रवार के दिन सूर्य प्रकाश पस्तोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने कहा कि 2017 में मेरे ऊपर जो आरोप लगाकर सदस्यता समाप्त की गई थी, उन सभी आरोपों को एसडीएम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 16 फरवरी को हुई आमसभा की बैठक में मेरी सदस्यता बहाली के लिए प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सहमति जता दी थी। अब ट्रस्ट के कुछ लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं।
सूर्य प्रकाश पस्तोर कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट के तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं। 2017 में उनकी सदस्यता वित्तीय अनियमितताओं के कारण निरस्त कर दी गई थी। 16 फरवरी को आम सभा की बैठक में सदस्यता बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के आगामी चुनाव में वह अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मेरे ऊपर गड़बड़ी का एक भी आरोप साबित होता है, तो मुझे फांसी की सजा दे दी जाए।
<