खीरों(रायबरेली)। बरसात और हवा की मार से किसानो की गेहू की फसल धाराशायी हो गयी। जब किसान अपने खेतो पर पहुंचे तो फसल देख कर उनके पसीना छूट गया। ग्राम सेनी निवासी किसान राम शंकर शुक्ल ने बताया कि दो बीघा गेहू की तैयार फसल ज़मीन मे सो गयी।
इसी फसल के सहारे परिवार का जीवन यापन होता था ना अगली फसल तक गेहू की पूर्ति हो सकेगी न ही जानवरो के लिए चारे की व्यवस्था ऐसे मे परिवार के सामने संकट खडा हो गया है प्रकर्ति ने आशाओ मे पानी फेर दिया ऐसे मे कैसे परिवार का जीवन यापन होगा।