देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा झारखंड को मिला 36,000 करोड़ का सौगात

निम्नलिखित परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास

झारखंड : • 8900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित प्रधानमंत्री हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) सिन्‍द्री उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

• सोन नगर-अंडाल को जोड़ने वाली तीसरी और चौथी लाइन; टोरी-शिवपुर पहली और दूसरी और बिराटोली-शिवपुर तीसरी रेलवे लाइन (टोरी-शिवपुर परियोजना का हिस्सा); मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन; धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन शामिल है।

Advertisement

• तीन ट्रेनों को हरी झंडी : इसमें देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन सेवा, टाटानगर और बादामपहाड़ के बीच एमईएमयू ट्रेन सेवा (दैनिक) और शिवपुर स्टेशन से लंबी दूरी की मालगाड़ी।

• प्रधानमंत्री झारखंड में उत्तरी करणपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना (एसटीपीपी), चतरा की यूनिट-1 (660 मेगावाट) सहित महत्वपूर्ण बिजली परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement