सभी कोषांगो के नोडल एवं गठित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी और सहायक प्रभारी पदाधिकारी रहे उपस्थित
प्रत्येक कोषांग के दायित्व का निष्पादन ससमय करने का दिया गया निर्देष
जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गठित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों और सहायक प्रभारी पदाधिकारिओं के साथ बैठक किया।
बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा शामिल हुए। बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों को उनके दायित्व के बारे में अवगत कराया गया और सपष्ट कार्य योजना बनाने और कार्यों को सुनियोजित तरीके से निष्पादित करने से संबंधित दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने क्रमवार सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों और प्रभारी पदाधिकारियों से उनके कोषांग के कार्य योजना आदि की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक कोषांग का जो दायित्व है, उसका निष्पादन वरीय पदाधिकारी अपने देख रेख में ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन दायित्वों को सभी के द्वारा गंभीरता से निष्पादित करना है, किसी भी तरह की कोताही बरती न जाए यह सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को संचालित करने, कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने, लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने का निर्देष दिया। वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने, वाहनों की उपलब्धता एवं आकलन की पूर्ण जानकारी देने का निर्देश दिया। आगामी चुनाव के वयवस्तिथ संचालन को लेकर दुरस्थ क्षेत्रों से आवागमन के विभिन्न पहलुओं को क्लस्टर बद्ध बांटते हुए रूट चार्ट तैयार करने का निर्देष दिया।
स्वीप कोषांग के अंतर्गत उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सरकारी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं इत्यादि में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भूमिका एवं सहभागिता महत्वपूर्ण है इसलिए सभी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेने के लिए योजनाबद्ध ढंग से मतदाता जागरूकता गतिविधि संचालित करने का निर्देश दिया।
पोस्टल बैलेट–सुविधा केंद्र जल्द स्थापित करने, दिव्यांग मतदाताओं को सूचीबद्ध करते हुए सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देष दिया तथा सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिया।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी और सहायक प्रभारी पदाधिकारी द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए किया जाए। उन्होंने विभिन्न कोषांगों के पुनर्गठन एवं पदाधिकारियों/कर्मियों के प्रतिनियुक्ति को लेकर चर्चा करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी कोषांगो का निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से जल्द संचालित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर उपायुक्त श्री रोहित सिन्हा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दिपांकर चौधरी, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजीव रंजन, निदेशक, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सलमान जफर खिजरी, डीसीएलआर श्री गौतम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।