जनपद के 17 शासकीय एवं 05 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के निर्माण कार्य का प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से किया शिलान्यास,सांसद हरीश द्विवेदी एव विधायक अजय सिंह ने निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

जनपद के 17 शासकीय एवं 05 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के निर्माण कार्य का प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से किया शिलान्यास,सांसद हरीश द्विवेदी एव विधायक अजय सिंह ने निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास!

बस्ती – प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यक्रम में जनपद के 17 शासकीय एवं 05 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के निर्माण कार्य का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक एवं शिक्षकों के बीच में किया गया। इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी एवं विधायक अजय सिंह ने जनपद में निर्माण कार्यों का बटन दबाकर शिलान्यास किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत बस्ती सदर एवं हर्रैया तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रू0 660.810 लाख तथा बस्ती सदर, रूधौली एवं भानपुर तहसील के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों मे रू0 2660700.00 लाख से विभिन्न कार्य कराये जायेंगे।
उन्होने बताया कि बस्ती सदर तहसील के बस्ती सदर ब्लाक में राजकीय इण्टर कालेज में रू0 11.015 लाख की लागत से बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय ब्लाक्स की स्थापना का कार्य, राजकीय कन्या इण्टर कालेज में रू0 53.930 लाख की लागत से 05 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष निर्माण एवं रू0 249.355 लाख की लागत से आंशिक जर्जर भवन का जीर्णोद्धार का कार्य, राजकीय उ0मा0वि0 खखुआ में रू0 11.015 लाख की लागत से बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय ब्लाक्स की स्थापना का कार्य कराया जायेंगा।
इसी प्रकार ब्लाक कुदरहा में राजकीय उ0मा0वि0 परसांव में रू0 11.015 लाख की लागत से बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय ब्लाक्स की स्थापना का कार्य, बहादुरपुर में राजकीय उ0मा0वि0 कुरहापट्टी दरियांव में रू0 2.285 लाख की लागत से स्वच्छ पाईप पेयजल का कार्य तथा राजकीय उ0मा0वि0 कलवारी एहतमाली में रू0 44.225 लाख की लागत से स्वच्छ पाईप पेयजल, 01 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष मल्टीपरपज हाल एवं पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कार्य कराया जायेंगा।
उन्होने बताया कि हर्रैया तहसील के ब्लाक कप्तानगंज में राजकीय विद्यालय सिकटा में रू0 20.295 लाख की लागत से बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय ब्लाक्स की स्थापना एवं पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कार्य, विक्रमजोत में राजकीय कन्या इण्टर कालेज सोनबरसा में रू0 2.285 लाख की लागत से स्वच्छ पाईप पेयजल का कार्य, हर्रैया में राजकीय उ0मा0वि0, इन्दौली में रू0 64.005 लाख की लागत से अपूर्ण विद्यालय भवन को पूर्ण कराने का कार्य तथा राजकीय उ0मा0वि0 रमापुर राजा में रू0 86.425 लाख की लागत से अपूर्ण विद्यालय भवन को पूर्ण कराने कार्य, परसरामपुर में पं0दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इण्टर कालेज श्रंगीनारी में रू0 41.590 लाख की लागत से दो अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं मल्टीपरपज हाल का निर्माण कार्य तथा राजकीय उ0मा0वि0, सिकन्दरपुर में रू0 8.930 लाख की लागत से एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण कार्य एवं दुबौलिया में राजकीय उ0मा0वि0 गोपालपुर उजी में रू0 13.300 लाख की लागत से स्वच्छ पाईप पेयजल का कार्य एंव बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय ब्लाक्स की स्थापना का कार्य कराया जायेंगा।
इसी प्रकार ब्लाक गौर में राजकीय इण्टर कालेज कछिया में रू0 2.285 लाख की लागत से स्वच्छ पाईप पेयजल की सुविधा का कार्य तथा राजकीय उ0मा0वि0 मेहदिया खडगबहादुर शाही में रू0 9.280 लाख की लागत स पुस्ताकालय कक्ष का निर्माण एवं राजकीय उ0मा0वि0, पिपरहिया में रू0 9.280 लाख की लागत से पुस्तकालय कक्ष का निर्माण का कार्य कराया जायेंगा।
उन्होने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में तहसील बस्ती सदर के ब्लाक सदर में गौतम इ0का0 पिपरागौतम, बहादुरपुर, बस्ती में रू0 1440300.00 लाख की लागत से कक्षा कक्ष संख्या-7, विज्ञान कक्ष, बाउण्ड्रीवाल, कक्षा कक्ष संख्या-1 से 4 तक के सामने बरामदा निर्माण कार्य, फर्श में टाइलीकरण, विज्ञान संकाय के सामने बरामदे का फर्श निर्माण कार्य तथा प्रधानाचार्य कक्ष,
तहसील रूधौली के रूधौली ब्लाक में दिलेश्वरी इ0का0 रूधौली में रू0 183000.00 लाख की लागत से कक्ष संख्या 3 एंव पश्चिमी बरामदा में स्लेब का पुननिर्माण तथा रामेन्द्र विक्रम कृषि इ0का0 अठदमा रूधौली में रू0 348000.00 लाख की लागत से विद्यालय के प्रांगण में ही दो अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का कार्य कराया जाना है।
इसी प्रकार तहसील भानपुर के ब्लाक सल्टौआ में आदर्श इ0का0 सल्टौआ गोपालपुर में रू0 242400.00 लाख की लागत से विद्यालय प्रबन्धन के द्वारा प्रस्तावित बालक/बालिकाओं के लिए शौचालय का निर्माण, बरामदा का स्लैब पुर्ननिर्माण एवं 02 कमरों के फर्श के मरम्मत का कार्य एवं ब्लाक रामनगर में आदर्श उच्चतम माध्यमिक बरगदवा में रू0 447000.00 लाख की लागत से विद्यालय प्रबन्धन के द्वारा प्रस्तावित 02 नवीन कक्ष एवं बरामदा का निर्माण कार्य कराया जायेंगा।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर एडीएम कमलेश चंद्र, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, संयुक्त निदेशक शिक्षा ओम प्रकाश मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, विकास श्रीवास्तव, शिव बहादुर सिंह, जिला समन्वयक वागीश पाठक, प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह, सुरेश चंद्र वर्मा, उदयभान वर्मा, अरुण कुमार मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शिवपूजन वर्मा, संतोष कुमार गौड, रामप्रीत यादव, श्रीमती कविता श्रीवास्तव, भानु प्रकाश मिश्रा तथा विद्यालयों के प्रबंधक एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement