वीडियो अवलोकन टीम को दिया गया प्रशिक्षण– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अन्तर्गत गठित वीडियो अवलोकन टीम को आज दिनांक 05.03.2024 को अपरान्ह 04ः00 बजे से कोषागार कार्यालय में प्रत्यूष कुमार, नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र/मुख्य कोषाधिकारी, प्रयागराज एवं श्रीमती मधूलिका सिंह, सहायक नोडल अधिकारी, प्रयागराज द्वारा प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।
प्रथमतः नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र/मुख्य कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों/निर्दलीय प्रत्याशियों के निर्वाचन रैलियों/जनसभाओं से सम्बन्धित वीडियो निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा की गई वीडियो रिकार्डिंग को वीडियो अवलोकन टीम द्वारा सी0डी0 तैयार करना तथा व्यय से संबंधित मामलों और आदर्श आचार संहिता से संबंधित मामलों की पहचान केे लिए वीडियो अवलोेकन टीम द्वारा वीडियो निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो सी0डी0 प्रतिदिन अवलोकित किये जाने के संबंध में भी अवगत कराया गया।
उपरोक्त वीडियो अवलोकन टीम को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दायित्वों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया।