ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर (सोनभद्र)। विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर में “बसंतोत्सव वार्षिक समारोह” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एल.के. बेहरा (मुख्य महाप्रबंधक एन.टी.पी.सी.) एवं मा. श्रीमती आरती बेहरा (उपाध्यक्ष वनिता समाज एनटीपीसी शक्तिनगर), विशिष्ट अतिथि श्रीमान सिद्धार्थ मंडल जी (अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी), अध्यक्ष शेषधर द्विवेदी (प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उ.प्र.), पुनीत लाल (विभाग संचालक सोनभद्र), डीके सारस्वत (अपर महाप्रबंधक एम.जी.आर. एनटीपीसी), डीसी गुप्ता (अपर महाप्रबंधक सिविल अनुरक्षण एनटीपीसी), पवन कुमार पाण्डेय (वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी), श्रीमती प्रीति शर्मा (प्रधानाचार्या केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर), रमेश चंद्र पांडे (प्रधानाचार्य आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेनूसागर) एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन -पुष्पार्चान एवं सरस्वती वंदना से हुआ, इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र भूषण शुक्ल द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तत्पश्चात -सामाजिक रूढ़ियों पर आधारित ओल्ड एज होम नाटक, पंजाबी नृत्य, हास्य कवि सम्मेलन, राजस्थानी नृत्य, हौसलों की उड़ान नाटक, कुमाऊंनी लोक नृत्य एवं विष्णु-लक्ष्मी संवाद का भैया बहनों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में भैया बहनों का उत्साहवर्धन करने भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में भैया बहनों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं एनटीपीसी द्वारा विद्यालय के सहयोग में हमेशा तत्पर रहने को भी कहा,इसके पश्चात अध्यक्षीय आशीर्वचन में माननीय शेषधर द्विवेदी जी ने भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्या भारती के उद्देश्य एवं प्रगति कार्यों के विषय में लोगों को अवगत कराया एवं विद्यालय के शैक्षणिक उपलब्धताओं पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत विद्यालय के बाल वर्ग के बहनों द्वारा होलिकोत्सव आधारित बालसमूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों का आभार ज्ञापन जयप्रकाश कुशवाहा (सह व्यवस्थापक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार चतुर्वेदी एवं कक्षा एकादश के भैया बहनों द्वारा किया गया।