शासन निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,झांसी द्वारा महिला सम्मान समारोह-2024 अंतर्गत संस्था महिला सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सहभागिता पूर्ण

झांसी!-सामाजिक संस्था नव प्रभात की महानगर महिला प्रकोष्ठ कृति द्वारा विगत अनेक वर्षों से संचालित महिला हेल्प लाइन के वरिष्ठ प्रतिनिधि सदस्यों में संस्था महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्षा रूपम अग्रवाल, वरिष्ठ संरक्षक सुश्री डा. नीति शास्त्री, अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल एवं अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने उ.प्र शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय झांसी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन झांसी सभागार में सीओ (सदर) स्नेहा तिवारी की मुख्य अध्यक्षता में आयोजित

     सामाजिक महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह 8th मार्च- 2024  पर आयोजित कार्यक्रम में समर्थन युक्त सहभागिता की एवम उ.प्र शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान  के विभिन्न चरणों के अन्तर्गत आत्मनिर्भर नारी, स्वाबलंबी नारी संग सशक्त नारी  परिवेश स्थापित करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उ. प्र सरकार के दिव्य स्वप्न को साकार करने की श्रृंखला में सामाजिक पहल के अन्तर्गत सभी आयु वर्गो की मासूम बेटियों,किशोरियों,महिलाओं, प्रौढ़ महिलाओं से आत्मनिर्भर नारी, स्वाबलंबी नारी संग सशक्त नारी शक्ति स्वरूपा बनने का आह्वान करते हुए जीवन में जटिल परिस्थितियों का सामना करने के लिए स्वयं को स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के साथ  साथ सामान्य जीवनचर्या में नारी अस्मिता से किसी भी अपराध के प्रति ""अपनी चुप्पी तोड़ो संग सुरक्षा से नाता जोड़ो"" जन जाग्रति अभियान मिशन शक्ति - 2024 के व्यापक प्रचार प्रसार व सदुपयोग में स्वयं के साथ साथ जन जन के हृदय पटल पर संकल्प उदघोष स्पंदित करने में सहयोग व योगदान देने का आह्वान किया।

महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह 2024 का शुभारंभ करते हुए पुलिस विभाग सीओ (सदर) स्नेहा तिवारी ने जनपद झांसी अंतर्गत विभिन्न सामाजिक व सक्रिय गतिविधियों एवं क्रियाकलापों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाली महिला पुलिस आरक्षी, विभिन्न सामाजिक मित्रों सहित संस्था महिला सदस्यों को जिनमें संस्था महिला हेल्पलाइन राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल , वरिष्ठ संरक्षक सुश्री डॉ नीति शास्त्री, अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल, अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी को स्मृति चिन्ह स्वरूप साहित्य पुस्तक वं सर्टिफिकेट एवं संस्था फ्रेंड्स क्रिएटिविटी क्लब समूह से वरिष्ठ सखी स्वाति राठौर , शिव कुमारी साहू, शिमला साहू , दीपा अहिरवार ,कावेरी यादव को नारी सशक्तिकरण सम्मान सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई जिस पर सभी सामाजिक योद्धाओं ने जन जागृति के अपने सार्थक प्रयासों के लिए सम्मान पाकर स्वयं को शक्ति स्वरूप में सशक्त महसूस किया।

इसी क्रम में संस्था महिला प्रकोष्ठ कृति की राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने सभी सामाजिक योद्धाओं को नमन करते हुए कहा की आज जबकि मासूम बेटियों व नारी अस्मिता के साथ दुष्कर्म व कुकर्म की घटनाएं सभी शहरों में आम हो चुकी हैं ऐसे समय में सभी माता-पिता भाई बंधुओं का यह विशेष दायित्व है कि वह अपने परिवार में मासूम बेटियों व सभी आयु वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर नारी, स्वाबलंबी नारी संग सशक्त नारी बनने के लिए नियमित उत्साहवर्धक संस्मरणों व लघु कथाओं से प्रेरित करें , साथ ही सामान्य जीवन चर्या में किसी भी आपराधिक घटनाओं के घटित होने पर अपराध व अपराधी का मुखर होकर पुरजोर विरोध करने के लिए स्वयं को प्रेरित करें। जिससे महिलाओं और बेटियों के अंतर्मन में स्वयं की रचनात्मक और सृजनात्मक प्रतिभाओं का विकास हो सके एवं महिलाओं एवं बेटियों के अंतर्मन में अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सृजनशील उन्मुक्त वातावरण में अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

Advertisement

सम्मान समारोह का संचालन पुलिस विभाग (वूमेन एंड चाइल्ड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन) प्रभारी इंस्पेक्टर रजनी मिश्रा ने किया

अंत में संस्था प्रबंध निदेशक सौरभ अवस्थी ने संस्था वरिष्ठ जनों की ओर से उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों व सदस्य गणों का आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह में संस्था की ओर से रूपम अग्रवाल,सुश्री डॉ नीति शास्त्री, अर्चना अग्रवाल, प्रिया अवस्थी, सौरभ अवस्थी,स्वाति राठौर , कावेरी यादव ,शिव कुमारी साहू , शिमला साहू , दीपा अहिरवार सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सामाजिक सहयोगियों का विशेष सहयोग एवं योगदान सलाहनीय रहा

व्हाट्सएप 9889744303

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement