झांसी- हर माह कि भाति आज दूसरे रविवार को सिध्दैश्वर मन्दिर झांसी में मासिक महाआरती का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय प्रचार मंन्त्री श्री वीरेंद्र दीक्षित जी ने चिंतन दिये है कि हम सभी लोगो को नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना चाहिए हम सभी लोगो को नित्य प्रतिदिन सुबह और शाम को साधना करने के बाद 20 मिनट ध्यान जरूर लगाना है,, अपने दोस्त भाई, रिश्तेदारों को,आस पडोस वालो महाआरती कि सूचना जरूर देना है अगर कोई किसी भी प्रकार से परेशान है तो उसको महाआरती में लेकर जरूर आया करे उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी तहसील एवं जिले के पदाधिकारियों एवं टीमप्रमुख को जिले कि महाआरती में उपस्थित रहना अनिवार्य है जिले एवं तहसीलों में पाच पाच रजिस्टर बनाना अनिवार्य है सभी को उपस्थिति रजिस्टर में अपनी उपस्थिति लगाना अनिवार्य है , सभी टीमप्रमुख, पदाधिकारियों , गुरूभाई एवं गुरूबहिनो को नववर्ष 2024 के सिध्दाश्रम पत्रिका के सदस्य जरूर बनना है, टीमप्रमुख का राशि का पत्रांक हर महाआरती में जमा किया जायेगा सभी तहसीलों एवं जिले में आरती के बाद एक बैठक का क्रम जरूर रखा करे जिसमें सभी टीमप्रमुख, पदाधिकारी, गुरूभाई एवं गुरूबहिनो को उपस्थित रहना अनिवार्य है, इसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाअध्यक्ष राकेश पटेल जी ने जानकारी दी है कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के लोकसभा क्षेत्र 46 झांसी ललितपुर से अनिल पटेल को सासंद का प्रत्याशी घोषित किया गया है इस मौके पर भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के जिलाअध्यक्ष गौरीशंकर रायकवार जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी, भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के उपाध्यक्ष शयाम बाबू पटरियां, भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के जिलाकोषाअध्यक्ष मोहन पटेल जी, भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के प्रचार मंत्री राकेश सविता और चन्द्रप्रकाश जी, टीमप्रमुख प्रीति श्रीवास्तव जी, तहसील गरौठा अध्यक्ष देवेंद्र पटेल जी, तहसील टहरौली अध्यक्ष जुगल प्रजापति जी, तहसील कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाउपाध्यक्ष नारायणदास पटेल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष रमाशंकर गोतम जी, निरूपम वर्मा, भाईजी, सुर्कन दागी कुश, सूरज , लक्षमी, मूलचन्द, शिवा राजपूत, बृजेन्द्र पटेल, आदित्य रायकवार , मनोहर पटेल , शिवराज दागी, आदि सभी गुरूभाई एवं गुरूबहिने उपस्थित रही आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया