जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय परिसर से जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने मिशन शक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, हिंसा और खतरे से मुक्त माहौल में स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने को प्रेरित किया जाएगा। योजना के तहत महिलाओं पर देखभाल के बोझ को कम करने और कौशल विकास, क्षमता निर्माण, वित्तीय साक्षरता, सूक्ष्म ऋण प्राप्त करने तक उनकी पहुंच बढ़ाकर महिला श्रम बल की भागीदारी को बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा।
मौके पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कुपोषण मुक्त जिला हेतु पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने की बात कही ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। 9 से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा। इस रथ के माध्यम से लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूकता,बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, स्वस्थ गर्भावस्था के लिए आहार संबंधित आवश्यक संदेश दिया जाएगा।
इस दौरान पोषण भी पढ़ाई भी,ट्रेडिशनल एंड लोकल डाइट प्रैक्टिस,सहित गर्भवती महिलाओं का हेल्थ जांच किया जायेगा।