शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
ए0सी0जे0एम0 बस्ती द्वारा मार-पीट के दो मामलों में 6 माह की परिवीक्षा व 2000 रुपये अर्थदंड की सुनाई गई सजा!
दिनांक 29.01.2005 को मार-पीट करने व जान से मरने की धमकी देने के सम्बंध में थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 40/2005 धारा 323,504,506 IPC से सम्बंधित तीन अभियुक्त पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पैरवी सेल बस्ती एवं थाना पुरानी बस्ती पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से दिनांक- 13.03.2024 को माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0 बस्ती द्वारा तीनों अभियुक्तों को 6 माह की परिवीक्षा व 2000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई ।
दिनांक 20.02.1993 को मार पीट करने व जान से मरने की धमकी देने के सम्बंध में थाना नगर पर मु0अ0सं0 77/1993 धारा 323,504,506 IPC से सम्बंधित दो अभियुक्त पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पैरवी सेल बस्ती एवं थाना नगर पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से दिनांक- 13.03.2024 को माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0 बस्ती द्वारा तीनों अभियुक्तों को 6 माह की परिवीक्षा व 2000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई ।