झांसी।खेल निदेशालय उ.प्र. लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय झाँसी के तत्वावधान मे मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही ओपेन स्टेट आमन्त्रण हैण्डबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लखनऊ ने अयोध्या कोे पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
इससे पूर्व सेमीफाइनल मैचो जिसमें लखनऊ ने गोरखपुर को 24-18 से हराया। दूसरे सेेमीफाइनल मैच में अयोध्या ने मेरठ को 30-27 से हराया कर फाइनल मे प्रवेश किया था। फाइनल मैच का शुभारम्भ दैनिक जागरण के महाप्रबंधक प्रशान्त सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथि प्रशांत सिंह को संजीव सरावगी सचिव हैण्डबाल संघ एवं भूपेन्द्र कुमार उपक्रीड़ा अधिकारी मेरठ द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हेमंत परिहार जिला अध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रदीप सरावगी व डॉ रोेहित पाण्डेय उ.प्र. बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष ने विजेता/उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये। प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों विजय यादव व सुमित गौड़ अयोध्या मण्डल एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहित यादव व गोलकीपर मंयक लखनऊ मण्डल को विशेष रूप से नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बस्ती के विकास उपाध्याय को भी नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुरेश बोनकर प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, पूनमलता राज क्रीड़ाधिकारी प्रतापगढ़, राजेश कुमार सोनकर(उपक्रीड़ाधिकारी), अभिषेक कुमार उपक्रीड़ाधिकारी बहराइच, सुनील कुमार उपक्रीड़ाधिकारी, बृजेन्द्र यादव (वरिष्ठ क्रिकेटर), सुषमा कुमारी (खेलों इण्डिया सेंटर की प्रशिक्षिका) व विकास वेंदया (जिम ट्रेनर) उपस्थित रहें।
फाइनल मैच में लखनऊ ने अयोध्या मण्डल टीम को कड़े मुकबलें में 36-29 गोल से हराया। जिसमें लखनऊ की ओर से अमन ने 11 गोल, मोहित व क्रिश ने 6 गोल, सुलेख ने 5 गोल और निहाल व अभिनाश ने 4-4 गोल किये। जबकि अयोध्या की तरफ से सुमित ने 9 गोल, अंकित ने 5 गोल, शुभम चौहान, आसिफ खान व मो. कमरान ने 4-4 गोल और रजनीश ने 2 गोल व रामानन्द तिवारी ने 1 गोल किये।
फाइनल से पूर्व खेले गये प्रथम सेमीफाइनल मैच में लखनऊ ने गोरखपुर को 24-18 से पराजित किया। लखनऊ की और से निहाल ने 6 गोल, भूलेख, रोहन व अमन ने 4-4 गोल व अभिनाश ने 2 गोल किये। जबकि गोरखपुर की और से मनीष यादव व सुरेश कुमार ने 4-4 गोल और सत्यवीर ने 4 गोल एवं पवन, यशवंत यादव व मानवेन्द्र यादव ने 2-2 गोल किये।
वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अयोध्या ने मेरठ की टीम को 30-27 से पराजित कर फाइनल मे प्रवेश किया था। जिसमें अयोध्या की और से शुभम चौहान 9 गोल, अंकित ने 7 गोल व सुमित गौड़ ने 6 गोल किये। जबकि मेरठ की तरफ से पंकज, निशांत व सोनू ने 8-8 गोल किये।
प्रतियोगिता के निर्णायक नफीस अहमद चेयरमेन टेक्निकल उ.प्र.हैण्डबाल संघ, संदीप राय, गोविन्द निशाद, दीपक शर्मा, नवनीत सिंह, वीरबल मौर्या, आकाश गुप्ता, रंजन श्रीवास्तव, पंकज यादव, विकास उपाध्याय, सचिन यादव, अमित पाण्डेय रहें। अन्त में सभी का आभार सुरेश बोनकर,प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया।