53 कृषकों के 05 दिवसीय भ्रमण दल को केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उद्यान विभाग जिला टीकमगढ़ से एकीकृत बागवानी विकास ह मिशन वर्ष 2023-24 अंतर्गत राज्य के बाहर 53 कृषकों का 05 दिवसीय भ्रमण दल उद्यानिकी फसलों में नई तकनीकी (संरक्षित खेती, फूट प्रसंस्करण, फल, सब्जी, मसाले एवं फूलों की तकनीक) की जानकारी सीखने हेतु कंपनीबाग बरूआसागर, रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी, कृषि महाविद्यालय बांदा, इलाहवाद कृषि विश्वविद्यालय प्रयागराज एवं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी (उ.प्र) हेतु डॉ. वीरेन्द्र कुमार केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, नरोत्तम मिश्रा पूर्व गृह मंत्री म.प्र. शासन, अमित नुना भाजपा जिला अध्यक्ष टीकमगढ़, छत्रपाल सिंह उर्फ छोटू राजा अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत टीकमगढ़, अनुराग वर्मा सासंद प्रतिनिधि टीकमगढ़ द्वारा कृषको को फूलमालाये पहनाकर यात्रा की शुभकामनाये दी गई व हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर, अंशुल व्यास वरिष्ठ भाजपा सदस्य एवं सहायक संचालक उद्यान अजय रोहित तथा उद्यानिकी स्टाफ उपस्थित रहा।