प्रतिनियुक्त केंद्र पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, केन्द्राधीक्षक बैठक में रहे उपस्थित
जमशेदपुर (झारखंड)। झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 पूर्वी सिंहभूम जिले के 72 परीक्षा केंद्रों में रविवार, 17 मार्च 2024, को आयोजित की जाएगी। दो पालियों में अयोजित होने वाली इस परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा बैठक किया गया। टाउन हॉल, सिदगोड़ा में अयोजित इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, डीडीसी श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम श्रीमती पारुल सिंह मौजूद रहे।
परीक्षा केन्द्रों में शांति एवं विधि-व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन हेतु प्रतिनियुक्त केंद्र पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, केंद्राधीक्षक को उनके दायित्यों से अवगत कराते हुए बिना किसी चूक के कर्तव्य निर्वाहन का निर्देश दिया गया ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी केंद्र पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारिओं, केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए इसके लिए किसी भी प्रकार की समस्या का पूर्वाकलन कर उसका समाधान करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर जारी मार्ग- निर्देशिका का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने विशेष बल देते हुए कहा कि किसी भी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा दिए गए दायित्वों के निर्वाहन में शिथिलता एवं कर्तव्य के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही अक्षम्य होगी, तथा किसी भी बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा और नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी।
17 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर जिले में कुल 72 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 32000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक एवंं दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त कराया जा सके, इसके लिए सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाहों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उनपर अंकुश लगाने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जाये। सभी यह सुनिश्चित करें कि फ्रिस्किंग कमज़ोर न हो, किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी बिना फ्रिस्किंग के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें। तकनीक नित्य नए रूप में अग्रसर है, इस परिस्थिति में कोई भी चूक न हो इसका ध्यान रखें और सजग रहें। परीक्षा केन्द्रों पर शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचारमुक्त स्वच्छ एवं शान्तिपूर्ण परीक्षा संचालन करना सुनिश्चित करेंगे ।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अक्षरशः अनुपालन करते हुए विधि व्यवस्था संधारण करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित करेंगे।
सभी केंद्राधीक्षक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कोषागार पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त स्टेटिक दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी केन्द्राधीक्षक उपस्तिथ थे।