जिले के वरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा डुमरिया प्रखंड में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
मौके पर ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनंत कुमार, एसडीएम घाटशिला श्री सच्चिदानंद महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, बीडीओ डुमरिया सुश्री चंचला कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिले के वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण के क्रम में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़ाबोतला स्थित मतदान केन्द्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन एवं निकास द्वार आदि का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर चुनाव के तैयाारियों की समीक्षा की गई। बैठक में क्रिटिकल मतदान केन्द्र, पोस्टल बैलेट से मतदान करने वालों की संख्या का आकलन, कलस्टर बनाने, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के तिथि के घोषणा के उपरांत ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
चुनाव की तैयारियों के साथ साथ यह जरूरी है कि प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए, इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारी सक्रिय होकर अपने दायित्यों का निर्वहन करेंगे, निर्वाचन के कार्य में किसी प्रकारी की लापरवाही नहीं करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने एवं मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की चुनावी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जनजागरुकता जरूरी है।
साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार सुविधायें उपलब्ध कराते हुए मतदान केन्द्र तथा लाने अथवा घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।