शिक्षक की विदाई में भावूक हुए बच्चें
-शिक्षक की विदाई समारोह में उपस्थित बच्चें व ग्रामीण ।
बरहनी विकास खंड अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय कंदवा में शिक्षक मोहम्मद हारिश और अजीत यादव का स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालय महुरा गांव धानापुर ब्लाक में कर दिया गया है। मोहम्मद हारिश और अजीत यादव सन् 2018 से कंदवा कम्पोजिट विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे थें । अपने कार्य काल में दोनों अध्यापकों ने अपनी कुशलता,अध्यापन कार्य और कुशल व्यवहार से बच्चों, क्षेत्रीय,और ग्रामीण के दिल में अपनी जगह बना ली थी।समय से स्कूल आना और अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना दोनों शिक्षक बखूबी जानते और पालन करते थे। दोनो शिक्षकों की मेहनत को देखकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इनका तबादला धानापुर ब्लाक अंतर्गत महुरा गांव में कर दिया ।
शिक्षकों से बच्चों का काफी प्रेम और लगाव था बच्चे बड़े चाव और मन लगाकर पढ़ते थे लेकिन आज अपने बीच अपने चहेते गुरु के तबादले से बच्चों के उपर पहाड़ टूट पड़ा, बच्चे शिक्षक से गले लगकर रोने लगे और के कहा कि आप हमें छोड़ कर मत जाइए,आपके बिना हमारा पढ़ने में मन नहीं लगेगा आप से दूर होकर हम मर जाएंगे कौन है जो हमें इतना प्यार करेगा और मैत्री और जादूगर तरीके से हमें पढ़ायेगा।
मोहम्मद हारिश और अजीत यादव तथा समस्त विद्यालय परिवार भी बच्चों के फफक-फफक कर रोने से अपने आप को रोक नहीं पाये वो भी बच्चों को गले लगा कर रोने लगे और बच्चों को समझाते हुए कहा कि जो आया है कल जायेगा फिर उसकी जगह दूसरा शिक्षक आयेगा।बस आप लोग उसी में हमें देख लें और मन लगाकर पढ़ते रहना, अच्छे और बहादुर बच्चें रोते नहीं ।
विदाई समारोह में मुख्य रूप से एक आर पी धर्मेन्द्र चतुर्वेदी , अनिल पांडेय, विद्यालय परिवार तथा ग्रामीण उपस्थित रहें।।