शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना लालगंज की पुलिस ने हत्या की वारदात कर फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को तत्परता दिखाते हुए 5 दिन के अंदर किया गिरफ्तार
थाना लालगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.03.2024 को थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 20/2024 धारा 302 IPC से संबंधित अभियुक्त प्रेमचन्द्र वर्मा उर्फ झिनकू पुत्र मुख्तार चौधरी सा0 इस्माइलपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती जो थाना क्षेत्र के ग्राम डिहुकपुरा उर्फ शुकुलपुरा में दिनांक 17/18.03.24 की रात्रि में हत्या की वारदात कर फरार चल रहे थे को ग्राम मरवटिया से समय 12.10 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1.प्रेमचन्द्र वर्मा उर्फ झिनकू पुत्र मुख्तार चौधरी सा0 इस्माइलपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1 थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ जनपद बस्ती।
2 उ0नि0 सुदीप कुमार यादव थाना लालगंज जनपद बस्ती।
3 हे0कां0 सुभाष चन्द्र , कां0 जगदम्बा प्रजापति थाना लालगंज जनपद बस्ती!