महराजगंज: धर्मेन्द्र कुमार राजकीय हाई स्कूल महगांव वाराणसी में कार्यरत थे जिनकी ड्यूटी उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्रों पर पहुँचाने में लगी थी बीते दिनों 17 मार्च को जब
उत्तरपुस्तिकाओं को लेकर ट्रक के साथ वह मुज़फ़्फ़रनगर पहुँचे तो सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी द्वारा नशे की हालत में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी इस घटना के बाद प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगायी परंतु अभी तक शासन व सरकार द्वारा कोई भी आश्वासन या सहायता न मिलने से प्रदेश भर के शिक्षक समुदाय में संवेदनहीन सरकार के प्रति काफ़ी रोष व्याप्त है।
सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के शिक्षकों ने मानवता दिखाते हुए दिवंगत शिक्षक के परिवार को स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग देना प्रारंभ कर दिया है।इसी क्रम में जनपद महराजगंज से सुरेंद्र प्रसाद प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल बरवाराजा के नेतृत्व में राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा स्वगीर्य धर्मेन्द्र कुमार के परिवार को अब तक 55हजार की सहयोग राशि भेजी गई है।
*आर्थिक सहयोग के इस अभियान में अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।शिक्षक समुदाय में संवेदनहीन सरकार के प्रति काफ़ी रोष व्याप्त है।*
यह जानकारी राजकीय शिक्षक संघ के जनपदीय मीडिया प्रभारी मो.क़ादिर व संगठन मंत्री दीपक कुमार विश्वकर्मा द्वारा दी गई एवं राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि जनपद के अधिक से अधिक शिक्षक स्वर्गीय धर्मेन्द्र कुमार के परिवार को आर्थिक सहायता कर रहे हैं तथा आर्थिक सहयोग के इस अभियान में अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Homeराजकीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा स्वर्गीय धर्मेन्द्र कुमार के परिवार को 55 हज़ार रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया शिक्षक समुदाय में संवेदनहीन सरकार के प्रति काफ़ी रोष व्याप्त है : संदीप सिंह