Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

धूमधाम से मनाया गया कौशल किशोरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक समारोह!

Published on: 24-03-2024

शमसुलहक ख़ान की रिपोर्ट

धूमधाम से मनाया गया कौशल किशोरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक समारोह!

होली हंगामा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त आकृति द्विवेदी को मिला सायकिल व प्रमाण पत्र विक्रमजोत स्थिति श्रीमती कौशल किशोरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय हियारूपुर में धूम-धाम से आयोजित हुए विविध कार्यक्रम प्रातः काल 9-11सुन्दरकाण्ड का पाठ व समरसता भोज का आयोजन हुआ व शाम को मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ बच्चों का मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत होली गीत बसंतगीत बृज गीत के साथ साथ विविध मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये विद्यालय की छात्रा आकृति द्विवेदी व नितेश सिंह ने तो अपनी काव्य रचना व प्रस्तुतीकरण से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया इसी दौरान होली हंगामा पुरस्कार का भी वितरण किया गया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त आकृति द्विवेदी को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित गोरखपुर सदर की तहसीलदार कु.आकांक्षा पासवान व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने सायकिल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अनूठे कार्यक्रम हेतु विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि आज हमारे मध्य मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आकांक्षा जी जो कि क्षेत्र के खतमसराय गांव की सामान्य परिवार से होते हुए भी अपने कठोर परिश्रम के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। ऐसे अतिथि से बच्चों को प्रेरणा लेते हुए मेहनत व लगन से शिक्षा प्राप्त कर कुछ बनने का सीख लेना चाहिए उन्होंने अपने काव्य पाठ
श्रीराम की नगरी अवध किनारे है अपना हरिधाम
उसी धाम हर्रैया में है खतमसराय एक ग्राम
उसी गांव की अपनी बहन ने आकांक्षा है जगाई
आज हमारे मध्य में बिटिया अतिथी बनकर आई
संसाधन ही सबकुछ नहीं है मेहनत बहुत जरूरी
मेहनत के दम पर आकांक्षा हम कर सकते हैं पूरी
जब संसाधन नहीं था तब भी हमने ग्रहों की चाल बताया
करके गणना खगोलशास्त्र की सूर्यग्रहण भी बताया
संसाधन के बिना लिंकन जी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया
अमीर गरीब का भेद मिटाकर दास प्रथा को समाप्त किया
संसाधन से युक्त दशानन श्री राम से हुआ पराजित
करके कठोर साधना लक्ष्मण ने मार दिया था इंद्रजित
है अनुरोध सभी छात्रों से संसाधन के पीछे मत भागो
लें संकल्प आकांक्षा बनना यदि तो आलस्य तुरंत तुम त्यागो
पढ़ो लिखो मेहनत से तुम जीवन सुखमय होगा
मिलेगी सफलता आपको तो इस क्षेत्र का नाम भी होगा
पद पाकर मद में न खोना सेवा समाज की करना
सेवा में ही सच्चा सुख है इसे याद तुम रखना
के माध्यम से बच्चों को लक्ष्य के प्रति संघर्ष करने व लक्ष्य प्राप्ति उपरान्त समाज की सेवा को सच्चा सुख बताया
मुख्य अतिथि ने कहा कि वास्तव में प्रतिभाये गांव गरीब के बच्चों में कूट कूट कर भरी हुई है जरूरत है उसे सही दिशा दशा देने की और यह काम सुदामा जी जैसे नि: स्वार्थ समाजसेवी ही करते हैं मैं अध्ययनकाल से ही आपकी समाजसेवा की कायल हूं और मेरा पूर्ण प्रयास भी रहता है कि लोगों को सुगम सुलभ न्याय दे सकूं विद्यालय की प्रबन्धक चन्द्रावती बर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करना विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का दायित्व है जो कि मेरे विद्यालय के गुरूजन पूरी तत्परता से कर रहे हैं मेरे विद्यालय में गुरूजन बच्चों के लिए नि:शुल्क रात्रि पाठशाला का भी आयोजन कर रहे है प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद बर्मा ने समस्त आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय पाण्डेय, बीएन बर्मा,आकाश यादव, राकेश द्विवेदी, हरीराम तिवारी, अखण्ड प्रताप सिंह, धर्मपाल बर्मा,सत्यम सिंह, आशुतोष पाण्डेय, जगन्नाथ मिश्र, कन्हैयालाल तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।