- लखनऊ कमिश्नर सहित अन्य अपर पुलिस पदाधिकारी सहित पत्रकार बंधु हुए शामिल
शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर कैंप कार्यालय पर दिन गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मीडिया बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर सहित अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम कि शुरूआत मीडिया बंधुओं को चंदन का टीका लगाकर पुलिस आयुक्त द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में पत्रकार जगत के दिग्गज भी शामिल हुए। सभी लोगों ने एक दूसरे पर फूलों की बारिश कर होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाया। पुलिस आयुक्त द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं को गुजियां खिलायी गयी। उन्होंने पत्रकार बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ वासियों को और जागरूक करने की जरूरत है। हर व्यक्ति पुलिस से सम्मान पाना चाहता है लेकिन वह नियमों का पालन सही तरीके से नहीं करना चाहता है।
उसे लगता है कि उसकी सान में कमी आ जायेगी। जनता जितनी ही जागरूक होगी अपराध उतना ही कम होगा। अगर यातायात नियमों का पालन सही तरीके से किया जाये तो जाम से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेसीपी क्राइम आकाश कुल्हारी जेसीपी एलओ उपेन्द्र कुमार अग्रवाल डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर,डीसीपी यातायात सलमानताज पाटिल, एडीसीपी शशांक सिंह, एडीसीपी मनीषा सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत, सहित मीडिया सेल प्रभारी नागेन्द्र उपाध्याय मौजूद है। वहीं पत्रकार बंधुओं में वरिष्ठ पत्रकार संतोष उपाध्याय , वरिष्ठ त्रकार धर्मेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अनूप कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संजय त्रिपाठी ,वरिष्ठ पत्रकार उमेश मिश्रा, पत्रकार रवि शंकर, पत्रकार विनीत कुमार, पत्रकार सुनील रैदास, पत्रकार उमेश मिश्रा, पत्रकार शैलेन्द्र ,पत्रकार दीपक सिंह, पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी ,पत्रकार सफीक, पत्रकार सुल्तान सहित तमाम सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।