झांसी-पारिवारिक सभा में कपल्स गेम्स, बच्चों के गेम्स, बच्चों एवं सभी सदस्यगणों के द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुती दी गई। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
सभी सदस्यगणों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुती दिये जाने पर, प्रस्तुती देने वाले सभी सदस्यगणों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
समारोह संयोजक सुरेखा-रोहित जायसवाल द्वारा समारोह को सफलतापूर्वक संयोजित किया गया।
समारोह में ममता- श्याम मुरारी अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा। सभी सदस्यगणों द्वारा ममता- श्याम मुरारी अग्रवाल जी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
समारोह में आंचल जैन, अनुराथा गुप्ता, नवीन-निशा श्रीवास्तव, संदेश अग्रवाल, अशोक-सरिता अग्रवाल, श्याम मुरारी-ममता अग्रवाल, वैदेहीशरण-रेखा सरावगी, उमेश भारती गुप्ता, संजय-दीपा यादव, नीरज-वन्दना भटनागर, प्रदीप-सीमा अग्रवाल, शरद-रंजना पहारिया, पवन-अलका गुप्ता, मनीष-मनीषा-मनीषा अग्रवाल, संजय-सविता कनोडिया, रामकुमार- इन्द्रा अग्रवाल, अमित सीमा गुप्ता
राजीव-संगीता नगरिया, संतोष-साधना अग्रवाल, ज्ञिलोकीनाथ- मधुलता अग्रवाल, आशीष-भावना सोनी, अजय-अंजली निगम, गिरीश-मीना अग्रवाल, अरविंद- रशिम लोहिया, सुभाष- कल्पना मित्तल, चन्द्रशेखर-भारती तिगुनायक, सुरेन्द्र-प्रतिभा नौगरिया, मनोज- नन्दिनी अग्रवाल एवं धर्मेन्द्र- साधना दुबे इत्यादि सम्मिलित हुए।
अंत में अध्याय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Homeसनशाइन क्लब के अध्यक्ष अमित जैन जी की अध्यक्षता में होली की पारिवारिक सभा का आयोजन किया गया