लोकसभा के समर में जनांकांक्षाओं का कमल खिलाना है (अनिल राजभर) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता

लोकसभा के समर में जनांकांक्षाओं का कमल खिलाना है (अनिल राजभर) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार का कुटुंब (महेश चंद्र श्रीवास्तव)

लोकसभा चुनाव के निमित्त  शहर उत्तरी विधानसभा की कोर कमेटी एवं लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित की गई  

Advertisement

 बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं कलस्टर प्रभारी अनिल राजभर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से  कहा कि लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीतने के साथ ही मतों के अंतर का भी रिकॉर्ड हमें बनाना है और जनांकांक्षाओं का कमल हमें खिलाना है और आगे कहा कि चुनाव को जीतने के लिए हमें अपने बूथ प्रबंधन को शक्तिशाली और मजबूत करना होगा और जनता से संपर्क और जन संवाद परस्पर बनाए रखना होगा उन्होंने कहा कि यहां का चुनाव प्रचंड गर्मी में होगा इसलिए पूरी सजगता के साथ हमें मौसम का भी सामना करना पड़ेगा 

   बैठक में जिला प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास मजबूत नेता मजबूत नेतृत्व और विकसित राष्ट्र निर्माण का विजन है और कांग्रेस के इंडी गठबंधन के पास भ्रष्टाचार का कुटुंब है जिसके नेता या तो जेल में है या फिर बेल में है जिसे जनता बुरी तरह से नकार चुकी है और कहा कि हम चुनाव जीत चुके हैं लेकिन हम 400 पार करके तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी बालेन्दु मणी त्रिपाठी एवं लोकसभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अब तक किए गए कार्यों के बारे में बताया और आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने क्लस्टर प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री अनिल राजभर और जिला प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव जी का अंग वस्त्रम पहना कर स्वागत किया

   मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समरसता दिवस के रूप में बूथ स्तर पर जनसंपर्क करते हुए मनाने का जोर दिया गया

  इस अवसर पर संजय गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेश केसरवानी,विजय श्रीवास्तव, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, अनिल भट्ट, वंदना सिंह, डॉक्टर शैलेश पांडे,विक्रम सिंह भदौरिया, भोला सिंह ,अवनीश तिवारी, भरत निषाद कुलदीप मिश्रा, राकेश भारती,सरोज गुप्ता, प्रशांत शुक्ला, विवेक, विकास, अंजनी सिंह, अभिषेक, प्रशांत केसरवानी, एवं चुनाव संचालन समिति के संयोजकगण रहे

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement