थाना चंदेरा पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब के क्रय, विक्रय, परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गई –
- थाना चंदेरा पुलिस द्वारा दिनांक 6/4/24 को रात्रि में दबिश देकर ग्राम बिजरौठा पर से महंत यादव के घर के बाड़े से आरोपी सूरत सिंह यादव पिता मुंशीलाल यादव निवासी बिजरौठा व शैलेन्द्र पिता सूरत सिंह उर्फ महंत यादव निवासी विजरौठा थाना चंदेरा के आधिपत्य से 1850 क्वार्टर देशी सफेद मदिरा कुल मात्रा 333 लीटर कीमती 148000/- रु. व 168 केन बीयर (हंटर) कुल 84 ली. कीमत 25200/- रु. की जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।
- दिनांक 6/4/24 को रात्रि में पैतपुरा नदी पहला गेट के पास से आरोपी बृजेश अहिरवार पिता दयाराम अहिरवार उम्र 29 साल निवासी बिजरौठा के आधिप्तय से 400 क्वार्टर देशी सफेद मदिरा कुल मात्रा 72 लीटर कीमती 32000/- रु. की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक अंकित दुबे, सहायक उपनिरीक्षक रामपाल सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक दयाराम चक्रवर्ती, प्रधानआर. 407 नायक, आर. 455 वेदप्रकाश शर्मा, आर 566 योगेन्द्र, आर 170 काशीराम, आर 715 कपिल परिहार, आर. 711 मोहित यादव, आर. अरुण, आर. 745 राहुल, आर. 667 अरविन्द ने अहम भूमिका निभाई।