झांसी-लोक सभा चुनाव 2024 के आगाज होने पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा झाँसी श्री शिवराज सिंह द्वारा ये बताया गया था कि जन सामान्य को मतदान के लिए जागरूक करने का दायित्व नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन संभालेगे।
इसी कडी में आज श्री शिवराज सिंह के मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा नगरा प्रभाग की पोस्ट संख्या-02 के वार्डन पदाधिकारियों ने वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री सुनील कुमार सिंह एवं प्रभारी सहायक उप नियंत्रक श्री सुमित गौड़ के दिशा निर्देशन व डिवीजन वार्डन श्री भूपेन्द पाल खत्री एवं डिप्टी डिवीजन वार्डन श्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व तथा पोस्ट वार्डन श्री कालका प्रसाद की अध्यक्षता में पुलिया नंबर 09 की वीरांगना झलकारीबाई गेट से एक मतदाता जागरूकता रैली ढोल नगाड़े के साथ निकाली गयी। रैली के माध्यम से नागरिक सुरक्षा के वार्डेन्स ने क्षेत्र के लोगों को मतदान दिवस 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। रैली के समापन स्थल पर घटना नियंत्रण अधिकारी कु प्रगति शर्मा द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलायी गयी। रैली में मो०फैजान, रविंद्र कुमार, सिंदर पाल सिंह,श्यामलाल, राहुल कुमार, कुसुम,सुनीता जर्या, मालती, नरेंद्र कुमार, रतनलाल, शिव शंकर, विशाल श्रीवास, विकास श्रीवास, सुनील कुमार पटेल, सुनीता आदि बडी संख्या में वार्डन एवं स्वयंसेवक शामिल हुए।
Homeलोक सभा चुनाव 2024 के आगाज होने पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा झाँसी श्री शिवराज सिंह द्वारा ये बताया गया था कि जन सामान्य को मतदान के लिए जागरूक करने का दायित्व नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन संभालेगे।