मसीही कलीसिया, चर्च गोरखपुर द्वारा दिनांक 08/04/2024 शाम 6 बजे ईस्टर मेला एवं कव्वाली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मेले का संचालन चर्चिल अधिकारी तथा आदर्श हरबर्ट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स चर्च गोरखपुर के पुरोहित तथा लखनऊ डायोसेस के उपाध्यक्ष रेव रोशन लाल ने बताया कि सारे लोगो को मिल कर प्रभु यीशु मसीह के बताए हुए मार्ग में चलना है। मेले में आयोजित की गई कव्वाली प्रतियोगिता में गोरखपुर के विभिन्न चर्चो ने भाग लिया जिसमे पास्टर बॉबी के नेतृत्व में एबीसी चर्च राप्तीनगर ने प्रथम पुरस्कार जीता। मेले में तरह तरह के बेहतरीन व्यंजनो का भी लोगो ने लुत्फ उठाया। मेले की समाप्ति में अंतिम प्रार्थना रेव राकेश जॉन द्वारा किया गया। मेले में रोहित सैमुअल, सुमित सैमुअल, सुदीप सैमुअल, साइमन अर्पित दास, शोभित सोलोमन, आशीष तिर्की, भावना तथा अन्य मौजूद रहे।
Homeमसीह कलीसिया चर्च, गोरखपुर में आयोजित हुआ ईस्टर मेला एवं कव्वाली प्रतियोगिता