धूम धाम से मनाया जायेगा श्री हनुमान जी जन्मोत्सव– लवलेश सिंह

धूम धाम से मनाया जायेगा श्री हनुमान जी जन्मोत्सव। लवलेश सिंह

श्री पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कलयुग के देवता रुद्रास्वतार श्री हनुमान जी का जन्म उत्साव श्री संकटमोचन हनुमान मन्दिर स्थित कांशीराम आवास योजना पार्क देवघाट् झलवा में धूम धाम से मनाया जायेगा। टू बजे से संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ एवम चार बजे से विशाल शोभा यात्रा रथ, गाजा बाजा एवम डी जे के साथ निकाली जायेगी।धर्मावलंबी विश्व हिंदू परिषद्, संघ एवम सनातन प्रेमियो के सहयोग से विशाल शोभा यात्रा कालिंदीपुरम के हनुमान मन्दिर वसुधा विहार, बरसाना, निरोगधम्म हानुमान मन्दिर धुससा के हनुमान मन्दिर से होते हुऐ राजरूपपुर पुलिस चौकी के मन्दिर के पास समाप्त होगी। ये जानकारी राष्ट्रीय दिब्यांग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम कांशीराम आवास योजना के अध्यक्ष श्री लबलेश सिंह ने दी। इस कार्यक्रम मे श्री अशोक सिंह चौहान पूर्व पोलिस ऑफिसर्स,, राजेश सिंह, लवकुश सिंह एडवोकेट, प्रमोद कुमार सिंह, अजय सिंह, मणिशंकर सिंह , मनोज श्री वास्तव जी , राधे श्याम जी, शशांक जी, आदि लोग विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे।