नगर पंचायत बृजमनगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों से जियो की संचार व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम है। उपभोक्ताओं का फोन तो किसी तरह लग जा रहा है पर वार्ता नहीं हो पाती है। इसके अलावा उपभोक्ताओं के नेट से जुड़े कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हैं। इससे सभी उपभोक्ता हैरान-परेशान हैं l जियो का नेटवर्क करीब 10से12 दिनों धीमा चल रहा है। घर के अंदर को नेटवर्क तनिक भी नहीं रहता। जब उपभोक्ता सड़क पर आते हैं तब मामूली नेटवर्क आ जाता है। इससे किसी तरह काल तो हो जाती है पर वार्ता करते समय आवाज नहीं आती। उपभोक्ताओं का आरोप है कि रिचार्ज के नाम पर जियो कंपनी उपभोक्ताओं से लंबा चौड़ा बिल लेने के बाद भी नेटवर्क के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है। जियो का नेटवर्क सही ना होने के कारण उपभोक्ता परेशान चल रहे हैं। बहरहाल यही हाल रहा तो आने वाले में उपभोक्ता जियो की सेवा से तौबा करने से नहीं चूकेंगे।