इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आज सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक बिना विश्राम किए जनसम्पर्क किया

झांसी ! इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आज सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक बिना विश्राम किए जनसम्पर्क किया। सुबह सब्जी मण्डी और फल मण्डी के बाद वार्ड 8 व 34 नई बस्ती वार्ड नं0 45 छनियापुरा 47 तलैया में द्वार द्वार जाकर आम जनता से आर्शीवाद और वोट मांगा। सब्जी मण्डी और फल मण्डी में उन्होंने वहां पर व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को देखा और आश्वस्त किया कि दोनों मण्डीयों को नया रूप देने का काम करेंगेे। जहां अढ़तियों और खरीदार दुकानदारों को अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। जनसम्पर्क के दौरान उनकी लोकप्रियता देखने को मिली। नई बस्ती में रहने वाले महीनों से आपरेशन के कारण आईसीयू में भर्ती रहे, हजरत खान जिनके आपरेशन करके थैलियां लगी हुयी हैं, गगन चुम्बी नारों को सुन कर प्रदीप जैन आदित्य की मोहब्बत में घर से बाहर निकली कर उनका स्वागत करने की परिजनों से ज़िद करने लगे लेकिन प्रदीप जैन आदित्य खुद उनके बिस्तर तक गये, उनका स्वागत स्वीकार किया। यह देख कर लोगों की आंखों में आसूं भर आये। प्रदीप जैन आदित्य के साथ पूरे जनसमूह ने ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ हो जाने की प्रार्थना और कामना की। जनसम्पर्क में शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, तनवीर आलम, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, प्रभारी अरविन्द बब्लू, आप के जिला अध्यक्ष अरशद खान, अनिल बटटा, मुकेश अग्रवाल, शंभू सेन, शफीक अहमद मुन्ना, दिलीप सिंह भदौरिया, रिंकू यादव समोसे वाले, विवेक मिश्रा, शरद परिहार, नईम मंसूरी, आबिद, शैलेन्द्र जैन, रिंकू जैन, राहुल जैन, मालिनी जैन, नीतू, विवेक मिश्रा, राममोहन बाल्मिकी, हैदर हुसैन, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, विनय उपाध्याय, प्रदीप गुर्जर, मुकेश चौबे, दयाल कुशवाहा, रिंकू परिहार, जुब्बू कुशवाहा, दिलीप ठाकुर, नरेन्द्र झा, हबीबुर्रहमान चंदा, अब्दुल जाविर, अखलाक मकरानी, नफीस मकरानी,मो0 शाहिद, शाहरूख खान, रशीद कुरैशी, धनश्याम प्रजापति, संजू गुप्ता, कुतुबुददीन और बहुत से गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल रहे।
पूर्व सांसद डा0 चन्द्रपाल सिंह यादव द्वारा महरौनी और मड़ावरा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तथा ग्राम दरौना, सैदपुर, साडूमल, मड़ावरा, प्यासा, डोंगरा, लुहरा, कारीटोरन, टीकरा, मैकारा, कुसमाद, गौना, सोजना में भारी जनसमूह के साथ जनसम्पर्क किया और प्रदीप जैन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसम्पर्क में जिला अध्यक्ष ज्योति सिंह, सूर्य प्रताप जमीदार, ब्रजेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष प्रदीप साहू, रीतेश साहू, लक्ष्मीनारायण पटेरिया, यूथ अध्यक्ष आशाराम तिवारी, ब्रजेन्द्र यादव, संतोष रायकवार, संजू बरार, दया शंकर रजक, सनी खान, अशोक अहिरवार, घनश्याम अहिरवार, प्यारे लाल आदिवासी, नीलेश झा, शीलचंद लोधी, भजन सिंह लोधी, पूर्व प्रधान हीरा लाल लोधी, सुनील आदिवासी, अखिलेश मलइया, राकेश सेन, अमर सिंह यादव, जगदीश यादव, राम कुमार यादव, जिला सचिव तरन पटेल, डा0 प्रकाश नारायण पाल, गौरी शंकर सोनी, ब्रजभान सिंह यादव, पुष्पेन्द्र सिंह लोधी, विक्की जैन, द्वारका प्रसाद पटेल, संदीप लोधी, बब्लू राजा भदौरा, साहब सिंह, जिन्नी राजा बारौन और भारी संख्या सभी दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रेलवे स्टेशन झांसी और डीआरएम आफिस में हर कर्मचारी की सीट पर जाकर उन्हें वोट देने और समर्थन देने का अनुरोध किया। एनसीआरईएस द्वारा प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य, मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में सभा की गयी। अध्यक्ष वी जे गौतम द्वारा आश्वस्त किया गया कि एनसीआरईएस के सभी सदस्य प्रदीप जैन को समर्थन और वोट देगें और उनका प्रचार प्रसार कर भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए हर एक कर्मचारी के पास जायेगें। उन्होंने कहा कि प्रदीप जैन आदित्य ने हमेशा रेल कर्मचारियों के हितों को प्राथमिकता प्रदान की है। रेल कर्मचारियों के व्यक्तिगत मुददों को भी प्रदीप जैन आदित्य ने तत्परता के आधार पर हल किया है। प्रदीप जैन आदित्य ने रेल कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि इण्डिया गठबंधन की सरकार बनते ही रेल कर्मचारियों के हित के मुददे उठा कर और उनका समाधान कर रेल कर्मचारियों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए काम करेेंगे। रेलवे के रिक्त पदों को भरा जायेगा। पदोन्नतियों में विलम्ब नहीं होने दिया जायेगा। पदोन्नतियों के अधिक अवसर प्रदान करने वाली नीति बनायी जायेगीं महिला कर्मचारियों का पर्याप्त सुविधाएं दी जायेगी। वेतन विसंगतियां दूर की जायेगी। रनिंग स्टाफ से काम के घण्टों के अनुरूप काम लिया जायेगा। कर्मचारी पर काम का बोझ कम किया जायेगा। अन्त में उन्होंने कहा कि सबका दर्द सुनेंगे, सब की पीड़ा हरेंगे।

इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आज सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक बिना विश्राम किए जनसम्पर्क किया
जनसम्पर्क के दौरान उनकी लोकप्रियता देखने को मिली। नई बस्ती में रहने वाले महीनों से आपरेशन के कारण आईसीयू में भर्ती रहे, हजरत खान जिनके आपरेशन करके थैलियां लगी हुयी हैं, गगन चुम्बी नारों को सुन कर प्रदीप जैन आदित्य की मोहब्बत में घर से बाहर निकली कर उनका स्वागत करने की परिजनों से ज़िद करने लगे लेकिन प्रदीप जैन आदित्य खुद उनके बिस्तर तक गये, उनका स्वागत स्वीकार किया।
प्रदीप जैन आदित्य ने रेल कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि इण्डिया गठबंधन की सरकार बनते ही रेल कर्मचारियों के हित के मुददे उठा कर और उनका समाधान कर रेल कर्मचारियों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए काम करेेंगे। रेलवे के रिक्त पदों को भरा जायेगा।
रनिंग स्टाफ से काम के घण्टों के अनुरूप काम लिया जायेगा। कर्मचारी पर काम का बोझ कम किया जायेगा। अन्त में उन्होंने कहा कि सबका दर्द सुनेंगे, सब की पीड़ा हरेंगे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement