पांचों विधानसभा क्षेत्र में खोलेंगे समाधान केन्द्र(झांसी, बबीना, मऊरानीपुर, ललितपुर, महरौनी)जो 24×7 खुलेंगे

झांसी ! गठबंधन के झांसी ललितपुर लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी से जनसम्पर्क के लिये चलने से पूर्व अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा बस और कुछ दिन, आपका परिश्रम रंग ला रहा है। सांस मत लो जब तक एक एक वोटर को आप अपना संदेश न दे दें। आपको वोटर को यकीन दिलाना होगा कि गठबंधन को वोट देकर ही भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है और यह भी यकीन दिलाईये कि आम जनता का प्रतिनिधि आम जनता का सेवक प्रदीप जैन आदित्य आम जनता की आवाज़ सातों दिन और चौबीसों घण्टें हमेशा से सुनता आ रहा है और आगे भी सुनता रहेगा। इसको और अधिक सुगम और सरल बनाने के लिए हम झांसी, बबीना, मऊरानीपुर, ललितपुर, महरौनी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में समाधान केन्द्र खोलेंगे जो 24 x7 खुलेंगे। आम जनता की हर समस्या यहां सम्मान के साथ सुनी जायेगी और समाधान के बाद ही चैन लिया जायेगा। प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने तालबेहट, तेरई फाटक, बॉसी, रायपुर, पिपरा, बोलाई, जखोरा, मनगुवां, दैलवारा, सिलगन और ललितपुर में लोगों से जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान ललितपुर के शहर अध्यक्ष राकेश रजक, नेपाल सिंह यादव, पिंकी जैन और सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने ग्राम छिरौना, जरियाई, सिमथरी, मुडेई, बिठरी, पचार, पारीछा और चिरगॉव में जनसम्पर्क किया और गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को हाथ के पंजे वाले निशान का बटन दबा कर भारी मतों से जिताने की अपील की। जिला अध्यक्ष योगेंन्द्र सिंह पारीछा, विनय उपाध्याय, बलवान सिंह यादव, राजपाल बुंदेला, रम्मू कनकने, प्रखर यादव, वीर सिंह यांदव बहुत से गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता प्रभारी अरविन्द बब्लू और पवन राज ठेकेदार के समक्ष सपाचमरऊआ के दर्जनों युवाओं ने अपनी आस्था कांग्रेस में व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा और प्रदीप जैन आदित्य को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया। जिनमें अहम हैं अभिजीत राजपूत, धर्मेंद राजपूत, रविन्द्र राजपूत, अमित जाटव, अमित राजपूत, विजय सिंह, दीपक अहिरवार, संतोष अहिरवार, रामेश्वर कोरी, सोनी अहिरवार।
शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में झांसी में वार्ड सं0 4 व 14 खुशीपुरा में सुबह जनसम्पर्क किया गया जिसमें सीताराम कुशवाहा, सत्येंद्र पाल सिंह, हबीबुर्रहमान चंदा, शफीक मकरानी, अमीर चंद आर्य, आफाक मकरानी, नूर उददीन, महमूद, पार्वती चौधरी, रशीद कुरैशी, राजकुमार सेन, हरिओम श्रीवास, राजकुमार फौजी, पुत्तु कुशवाहा, प्रीति श्रीवास, स्टेला मसीह, अशोक कन्सौरिया, वसीम उददीन, रिषभ साहू, मोहम्मद शाहिद, राम सेवक, पंकज वर्मा, प्रदीप गुर्जर, इमरान खान, रशीद मंसूरी, जमाल कुरैशी, कुतुबुददीन, राजीव सिकरवार, जावेद बबुआ, अनस चौधरी, वीरेंद्र अहिरवार शामिल हुए और सभी ने प्रदीप जैन आदित्य को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए वोट मांगे।
शाम को वार्ड सं0 19 और 20 में बुन्देलखण्ड क्रान्तिदल के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ बंगला घाट में जनसम्पर्क किया गया और हाथ के पंजे का बटन दबाकर प्रदीप जैन आदित्य को जिताने के लिए अपील की गयी। इस मौके पर उमा चरण वर्मा, प्रशान्त वर्मा, राजेश वर्मा, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, दिनेश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, पार्षद शफीक मकरानी, पार्षद आशीष रायकवार, नफीस मकरानी, शहनवाज, अखलाक मकरानी, जुनैद मकरानी, शफीक अहमद मुन्ना, प्रदीप गुर्जर, मौजूद रहे।

पांचों विधानसभा क्षेत्र में खोलेंगे समाधान केन्द्र(झांसी, बबीना, मऊरानीपुर, ललितपुर, महरौनी)जो 24×7 खुलेंगे

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement