जनता जनता ने तौल लिया है, प्रदीप सबसे बेहतर – बृजेन्द्र व्यास तौल लिया है, प्रदीप सबसे बेहतर – बृजेन्द्र व्यास


झांसी ! इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की विजय सुनिश्चित करने के लिये हर किसी ने कमर कस ली है। पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज ने ललितपुर विधान सभा क्षेत्र में बार, तुर्का, भावनी, मरोली, चंदावली, हीरानगर, कैलागुआं, मौगान, डगराना, वानपुर, कुआंगांव, छिल्ला, बिल्ला, गुगरवारा, टौरिया, सैमरा, भावनगर, सैमराबुजुर्ग, भैलोनी लोध में सघन जनसम्पर्क के दौरान कहा कि जनता ने तौल लिया है। जनता बता रही है कि प्रदीप सबसे बेहतर हैं। आप भी प्रदीप का आंकलन कीजिए, प्रदीप के पास सेवा भाव है, प्रदीप के पास सरलता है, प्रदीप के पास अपनापन है, प्रदीप के पास विनम्रता है, प्रदीप के पास जनता के लिए दिल में दर्द है, प्रदीप हर किसी के दुख दर्द और सबकी खुशी में शामिल होते हैं, प्रदीप के पास कुछ नहीं है फिर भी प्रदीप का दिल बहुत बड़ा है, प्रदीप की जबान पर न नहीं है, सेवा के लिए न दिन देखते हैं न रात देखते हैं। कितनी खूबियां प्रदीप की गिनायें। ये खूबियां दूसरों के पास नहीं है। ये खूबियां किसी को रब तब देता है, जब रब की विशेष महरबानियां उस पर होती हैं। ऐसा लगता है कि रब ने प्रदीप को सिर्फ गरीब जनता की सेवा करने के लिए ही पैदा किया हो। प्रदीप को जन सेवा में लगे रहने में आनन्द आता है। इन भावों को और अधिक उम्र देने के लिए अब आपके आर्शीवाद की ज़रूरत है। आप प्रदीप को आर्शीवाद दीजिए और प्रदीप को जनता का सेवक होने की मुहर लगा दीजिए।  
जनता जनता ने तौल लिया है, प्रदीप सबसे बेहतर – बृजेन्द्र व्यास तौल लिया है, प्रदीप सबसे बेहतर – बृजेन्द्र व्यास

पूर्व सांसद चन्द्र पाल सिंह यादव मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमना, श्यावरी, रेवन, टोडी फतहपुर, पंडवाहा, घबाकर, भदरवारा, बसरिया, भड़रा में जनसम्पर्क किया और प्रदीप जैन आदित्य को वोट देने की अपील की।

महरौनी विधानसभा में गुडडू राजा चंद्रभूषण सिंह बुन्देला ने जाखलौन, धौर्रा, बालाबेहट, पानी डोंगरी, बगरिया, पठऊवा, खितवांस, हिल्ला चढरऊ, टेनगा, खिरिया छतारा, कल्यानपुरा में जनसम्पर्क किया और विरधा में रोड़ शो करके प्रदीप जैन आदित्य को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

प्रदीप जैन आदित्य ने वार्ड सं0 11, 14, 33, 54 में तालपुरा, हेवट मार्किट, खुशीपुरा बाहर ओरछागेट में दतिया विधायक राजेन्द्र भारती के मुख्य आतिथ्य में डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्यण कर और उनके पथ चिन्हों पर चलने एवं संविधान पर आंच न आने देने का व्रत लेकर जनसम्पर्क शुरू किया। जनसम्पर्क को भारी समर्थन मिला। जहां जहां से प्रदीप जैन आदित्य गुजरे लोग जुड़ते गये और काफिला बढ़ता चला गया। जनसम्पर्क के दौरान सीता राम कुशवाहा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रभारी अरविन्द बब्लू, आप के महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, सल्लू चौधरी, सत्येन्द्र पाल सिंह, सपा के जमील कुरैशी, अफज़ाल हुसैन, रशीद कुरैशी, जमाल कुरैशी, जावेद बबुआ, बकील चौधरी, डा0 विजय भारद्वाज,नफीस कुरैशी, सुनील अहिरवार, मोवा लाल भण्डारिया, शीलू, उमाचरण वर्मा, अमीर चंद आर्य, वसीम उददीन, इमरान खान, रशीद मंसूरी, नीरज सैन, चैनू चौहान, वसीम, जहीर, वफाती परवीन,फरीदा, हिना, प्रभूदयाल साहू, सुशील वर्मा,आबिदा, शंभू सेन, शफीक अहमद मुन्ना, युथुप जैन, प्रकाश यादव, मंगल गर्ग, वीनू साहनी, केतन जैन, शैलेंद्र वार्मा, सौरभ साहू, दीपक पासवान, महमूद, फारूख शेख, नूरउददीन, पार्वती चौधरी, राम सेवक, रोवेश खान, परवेज़ , आरिफ, शहजादे, शबीना शामिल रहे।
सपा की राष्ट्रीय सचिव महिला सभा मीरा रायकवार, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, शहनाज़, सरोज दुबे, मुन्नी देवी, राजेश रानी, कुसूुम यादव, क्रान्ति, बेबी रायकवार ने शहर में सघन जनसम्पर्क कर जनता से प्रदीप जैन आदित्य को वोट और सपोर्ट करने की अपील की।

Advertisement

आप पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद खान, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, प्रातीय सचिव, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज़ खान, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष वहीद मंसूरी, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष इसरार खान, कार्यकारिणी सदस्य संजय अहिरवार, महेन्द्र के साथ चिरगांव में लोगों से जनसम्पर्क किया और गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को जिताने की अपील की।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement