आज मतदान करने वाले 85 प्लस बुजुर्ग 122 मतदाता तथा पीडब्ल्यूडी 187 मतदाता
होम वोटिंग के लिए गठित किया गया हैं कुल 27 टीम
बोकारो (झारखंड)। लोकसभा आम चुनाव अंतर्गत 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए होम वोटिंग शनिवार को शुरु हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने बताया कि पहले दिन कुल 309 पीडब्ल्यूडी एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं ने होम वोटिंग की।
जानकारी हो कि, होम वोटिंग के लिए जिले भर में कुल 346 मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। इसके लिए 27 मतदान दलों का गठन किया गया है। होम वोटिंग के लिए शनिवार को मतदानकर्मी, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी मतदाताओं के पास पहुंचे। उनके *घर पर पहुंचकर वोटिंग कराई।
होम वोटिंग में आज 85 प्लस वाले 122 मतदाता तथा पीडब्ल्यूडी 187 मतदाता ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के लिए प्रखंडवार टीम बनी है। इस दौरान मतदाता को मतदान कराने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। वोटिंग सोमवार तक होगी।
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है
25 मई 2024, गिरिडीह/धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, आइए मतदान करें
इस बार दिन भर मतदान, सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा मतदान