कांग्रेस और सपा के अंदर औरंगज़ेब की आत्मा घुस चुकी है (योगी आदित्यनाथ) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

कांग्रेस और सपा के अंदर औरंगज़ेब की आत्मा घुस चुकी है (योगी आदित्यनाथ) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

इस चुनाव में सपा वाले सिर्फ ढोल बजाते रह जाएंगे (योगी आदित्यनाथ) 

जनता कह रही है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे  ( योगी आदित्यनाथ) 

Advertisement

गंगा पार फूलपुर सिकंदरा बहरिया में भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फूलपुर इतिहास बनाने वाली धरती है जिसने उत्थान और पतन दोनों देखा है उन्होंने कहा यह प्रयागराज की पावन धरती है जो मां गंगा जमुना सरस्वती की त्रिवेणी की धरती है जहां पर लेटे हुए हनुमान जी है और महर्षि भारद्वाज जी की पावन साधना स्थली है और और आने को राजनैतिक एवं साहित्यकारों की यह धरती है ऐसी धरती को मैं प्रणाम करता हूं उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि पिछड़ों दलितों और व्यापारियों का शोषण करने वाले गुंडे आज मिट्टी में मिल गए और प्रयागराज खुशहाल है लेकिन गुंडो की मिट्टी में मिलने से समाजवादी पार्टी में मातम छाया है क्योंकि उनको पिछड़ों दलित व्यापारियों और आपकी नहीं अपनी राजनीति की चिंता है उन्होंने आगे कहा कि व्यापारियों के लिए पिछड़ों के लिए जो खतरा बन गए थे वे सब आज स्वाहा हो गए उन्होंने कहा कि यही फूलपुर में एक गुंडे ने एक मौर्य परिवार के लोगों की हत्या कर दी थी और उसकी जमीन हड़प लिया था और आज हमारी सरकार ने उस गुंडे को मिट्टी में मिला दिया और मौर्य परिवार के साथ इंसाफ करते हुए उसकी उसकी जमीन वापस देने का काम किया उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं जिसे किसी भी कीमत पर देश की जनता स्वीकार नहीं करने वाली उन्होंने आगे कहा कि सपा के कारनामे का काल इतिहास भरा पड़ा हुआ है सपा के कारनामे का इतिहास अराजकता का तांडव , गुंडागर्दी एवं अवस्थाओं से भरा पड़ा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा भारत बदल रहा है और दुनिया का नेतृत्व करने का सामर्थ दिखा रहा है और कहा कि भाजपा की सरकार सुरक्षा भी दे रही है सम्मान भी दे रही है और गुंडो को मिट्टी में भी मिला दे रही है और विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं उन्होंने कहा कि अगला वर्ष कुंभ का वर्ष है और हमारी सरकार दिव्य और भव्य कुंभ की भरपूर तैयारी कर रहा है उन्होंने कहा कि जितना भी अभी तक प्रयागराज का विकास हुआ है वह सिर्फ एक झलक थी इससे भी ज्यादा विकास कार्य हम लाने वाले हैं उन्होंने पहले कांग्रेस और सपा बसपा की सरकार में गरीबों का हक छीना जाता था उनके यहां डकैती पड़ती थी उनके मकान समाजवादी पार्टी के गुंडो के द्वारा हड़प लिए जाते थे  लेकिन आज डबल इंजन की सरकार बुलेट की स्पीड से विकास का कार्य कर रही है और गरीबों को उनका हक दिला रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीब कल्याण वर्ष के रूप में 80 करोड लोगों को फ्री राशन देने का काम किया 60 करोड लोगों को 5 लाख का आयुष्मान बीमा कार्ड बनवाया 50 करोड लोगों को जनधन अकाउंट से जोड़ा 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि दिया 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय का निर्माण कराया 10 करोड़ गरीबों को रसोई गैस निशुल्क कनेक्शन दिया और आगे मोदी जी ने कहा है 70 वर्ष के वृद्धो को 500000 के उपचार के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने का काम करेंगे और 4 करोड़ गरीबों के लिए अब तक सरकार ने मकान दिए हैं और बाकी मकान भी हम बनवाकर देंगे और इतना ही नहीं गुंडों और माफियाओं के द्वारा हड़पी  गई संपत्ति पर गरीबों के लिए मकान बना कर देंगे उन्होंने आगे कहा कि दो लड़कों की जोड़ी जब भी मिलती है तो कोई ना कोई अनर्थ करने के लिए मिलती है जब इन दोनों की मंशा एक हुई तो अयोध्या की राम मंदिर ,काशी के संकट मोचन मंदिर और लखनऊ अयोध्या और काशी के कचहरी पर आतंकवादियों का हमला हुआ , उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव एक तरफ राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले का समर्थन करते हैं तो दूसरी तरह आतंकवादियों के खिलाफ दायर मुकदमा को वापस लेने की वकालत का काम करते हैं और कहा कि जब हम कहते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे तो सपा वाले हम पर हंसते थे और कहते थे अयोध्या में परिंदा पर भी नहीं मार सकता लेकिन आज अयोध्या प्रभु राम के जमाने त्रेता के जैसा अयोध्या की पावन भूमि पर उतर आया है उन्होंने अभी कहा की चुनाव में दो धाराएं लड़ रही है यह अब साफ-साफ स्पष्ट हो चुका है एक धारा मोदी जी की है जो राम भक्तों,राष्ट्र भक्तों, गरीब कल्याण और विकास और विरासत की बेहतर समन्वय वाली  धारा है तो दूसरी तरफ रामद्रोही ,राष्ट्र विरोधी और आतंकवादियों को पनपाने वाले गरीबों के विरोधी वाली इंडी एलाइंस लाइंस है उन्होंने आगे कहा कि सपा कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है उनके अंदर औरंगजेब की आत्मा जाग चुकी है जो विरासत एक्ट लागू करके हिंदुओं के ऊपर जजिया कर लगाना चाहते हैं और हिंदुओं की संपत्ति लूटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं उन्होंने आगे कहा कि जब हम 400 का नारा लगाते हैं तो सपा वालों को चक्कर आने लगता है और कहते हैं कैसे 400 आएगा तो जनता कहती है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी के लोग सिर्फ ढोल बजाते रह जाएंगे और अंत-मे उन्होंने कहा कि फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल को भारी बहुमत के साथ जीता कर भेजें क्योंकि आपका एक-एक वोट भारत की तकदीर और तस्वीर बदलेगा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया इसके पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेश चंद्र श्रीवास्तव, विधायक पूर्व प्रसाद मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी,निर्मला पासवान, उत्तर मौर्य, बालेंदु मणि त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष गंगा पर कविता पटेल,ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया और भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल को भारी बहुमत से जीतने की अपील की 

 इस अवसर अनुज परिहार ,जिला  प्रवक्ता राजेश केसरवानी, मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी मीडिया प्रमुख आनंद सुदर्शन वैश्य, राघवेंद्र सिंह, भरत निषाद ,विजय श्रीवास्तव, अवनीश तिवारी, गणेश वर्मा, भोला सिंह, गौरव गुप्ता,कौशिकी सिंह, संजय कुशवाहा ज्ञान बाबू केसरवानी दीनानाथ कुशवाहा एवं हजारों की संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रही

ReplyForwardAdd reaction

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement